कोविड-19 की सख्त गाइडलाइन की पालना के साथ 10वीं बोर्ड के बचे हुए पेपरों की परीक्षा सोमवार को जिले के 227 केंद्र एवं 9 उप केंद्रों पर शुरू हुई। सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। केंद्रों पर एक घंटे पहले ही परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ जांच शुरू हुई, उसके बाद केंद्र में प्रवेश दिया गया।

सामाजिक विज्ञान के प्रश्नपत्र में 44083 में से 42887 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। 1196 अनुपस्थित थे। प्रवेशिका में 147 पंजीकृत में से 142 आए, जबकि 5 अनुपस्थित रहे। डीईओ मा. संपतराम बारूपाल ने दावा किया कि जिले में परीक्षा का संचालन सुचारू रूप से हुआ। कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना की गई। (समाचार पेज 13 पर)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Admission to students after thermal screening, 1196 absent
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top