
मनरेगा याेजना में सरदारशहर क्षेत्र में बनाए गए 12 माॅडल तालाब जल संरक्षण एवं संचय की तकनीक में जिले में मिसाल बन सकते हैं। अगर मानसून अच्छा रहा ताे इन 12 मॉडल तालाबों में 2 कराेड़ 64 लाख लीटर पानी का संचय हाे सकेगा। इससे मवेशियाें के पीने के लिए सालभर पानी उपलब्ध रहेगा।
साथ ही लोग अन्य कामों में भी काम ले सकंेगे। सरदारशहर की 10 ग्राम पंचायताें में मनरेगा एवं जल संचय अभियान के तहत एेसे 12 माॅडल तालाब तैयार किए गए हैं। इनमें से कुछ में ताे अभी भी पानी है। एक तालाब काे बनाने में करीब 29 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। 30 मीटर लंबे, 30 मीटर चाैड़े व 10 फीट गहरे 12 तालाब कई गांवाें में बनकर तैयार हाे चुके हैं।
कीकासर व बुकनसर बड़ा पंचायत में दो-दो तालाब, अन्य 8 में 1-1
विकास अधिकारी डाॅ. संतकुमार मीणा ने बताया कि मनरेगा योजना के तहत कीकासर व बुकनसर बड़ा ग्राम पंचायत में दो-दो माॅडल तालाब बना गए हैं। वहीं अजीतसर, पूलासर, जयसंगसर, पिचकराईताल, आसपालसर बड़ा, शिमला, अड़सीसर आदि ग्राम पंचायतों में एक-एक माॅडल तालाब बनकर तैयार हो चुके हैं।
एक मॉडल तालाब में करीब 22 लाख लीटर पानी एकत्रित किया जा सकता है। इस पानी फिल्टर करके पीने के काम में भी लिया जा सकता है। वहीं मवेशियों के लिए भी काम में आएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें