
जिले में बुधवार काे काेराेना ने फिर रफ्तार पकड़ ली। जिले में बुधवार काे 16 मरीजाें की रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई। इनमें से 13 जालाेर जिले के हैं। दाे मरीज पाली जिले के हैं। वहीं, एक रिपीट सैंपल है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया बुधवार को आई रिपोर्ट में 16 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसमें जालोर के सांकरना, सराना, धानसा, सांचौर शहर, भीनमाल के पांच पादरा, डांगरा, सायला सांथू में 1-1, धनजी का बाड़ा व पावटी जसवंतपुरा में दो-दो मरीज संक्रमित मिले हैं।
एक मरीज की रिपोर्ट दूसरी बार पॉजिटिव आई है, वह कोविड केयर सेंटर में भर्ती है। पॉजिटिव मिले मरीजाें के निवास स्थान वाले क्षेत्र काे कंटेनमेंट जोन घोषित कर मरीजों को एंबुलेंस से आहोर के भैंसवाड़ा में स्थित डॉ. भीमराम अंबेडकर कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है। जिले में अब मरीजों की संख्या 185 हो गई है। जिसमें से अब तक 158 मरीज कोरोना को हरा चुके हैं।जबकि 24 मरीज एक्टिव हैं, जिनका उपचार चल रहा है।
7 जून को करीब 1 हजार प्रवासी चेन्नई से आए थे, पाली निवासी दोनों पॉजिटिव भी थे उसमें सवार
जानकारी के अनुसार 7 जून को करीब 1 हजार प्रवासियों को लेकर जालोर टे्रन पहुंची थी। यहां पर प्रवासियों को स्टेडियम में लाकर चिकित्सा विभाग द्वारा रैंडम 124 जनों का सैंपल लिया, जिसमें कुछ पॉजिटिव मिले थे। उसी ट्रेन में पाली निवासी दोनों पॉजिटिव युवक भी शामिल थी, जिनका सैंपल लिया एवं रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। वहीं जिले के कुछ मरीज भी चेन्नई से आए वो पॉजिटिव मिले हैं।
सांचौर : शहर के वार्ड संख्या में 8 निवासी आई महिला पॉजिटिव
सांचौर उपखंड में अब तक 18 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें दो कोरोना पॉजिटिव की मौत भी हो चुकी है। बुधवार को शहर के वार्ड संख्या 8 में निवासी महिला पॉजिटिव मिली है। उपखंड अधिकारी के निर्देश के बाद नगरपालिका कार्मिकों द्वारा बुधवार को सीज कर दिया गया। जिसमें बाहरी व्यक्ति की आवाजाही पूर्ण रूप से वर्जित कर दी गई है। इस दौरान पालिका द्वारा माेहल्ले में सेनेटाइज किया गया है। वहीं पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया है। पॉजिटिव महिला परिवार के चार लोगों के साथ 2 जून को मुंबई से सांचौर आई थी।
भीनमाल : देर शाम की रिपोर्ट में खारीवाव में मिला एक पॉजिटिव
शहर के खारी रोड स्थित खारीवाव कॉलोनी में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद आसपास के एरिया में अफरा तफरी मच गई। ानकारी के अनुसार खारी रोड पर किराए पर रहने वाला एक युवक कोरोना पॉजिटिव आया हैं, युवक का सैंपल 2 दिन पहले ही लिया गया था। युवक सिरोही से भीनमाल आया था। इसके पश्चात चिकित्सा विभाग की टीम ने एंबुलेंस से युवक को जालौर के लिए रवाना किया।
आहोर : उपखंड क्षेत्र के सांकरणा व सराणा गांव में पॉजिटिव मिले, दोनों चेन्नई से आए
उपखंड क्षेत्र के सांकरणा एवं सराणा गांव में एक-एक कोरोना मरीज पॉजिटिव आने पर गांवों में तैनात कोर कमेटी की टीम अलर्ट होने के साथ चिकित्सा विभाग ने सर्वे शुरू किया। सांकरणा निवासी 41 वर्षीय युवक चेन्नई से ट्रेन द्वारा सात जून को जालोर पहुंचा। उसकी सैंपल जांच रिपाेर्ट पॉजिटिव आने पर युवक के घर के आसपास के माेहल्लों में आवागमन के मार्ग बंद किया गया। वहीं, सराणा 37 वर्षीय युवक भी चेन्नई से पांच जून को ट्रेन से रवाना होकर 7 जून को जालोर एवं जालोर से श्रमिक स्पेशल बस से बिशनगढ़ तथा वहां से टैक्सी द्वारा सराणा पहुंचा था। उसकी भी सैंपल रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें