सायला पुलिस थाना क्षेत्र के ओटवाड़ा सरहद में मामाजी मंदिर के पास ट्रैक्टर व बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, हादसे में पिता, पुत्र व पुत्री समेत तीन जनों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार आहोर के वर्धमान कॉलोनी निवासी खुशालसिंह (47) पुत्र नैनसिंह जाति रावणा राजपूत अपने पुत्र दलपतसिंह (22) व पुत्री मनीषा (17) के साथ बाइक पर सायला से आहोर की तरफ आ रहे थे। इस दौरान ओटवाड़ा के मामाजी मंदिर के समीप ट्रैक्टर ने उनकी बाइक काे टक्कर मार दी।

हादसे में पिता-पुत्र ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। जबकि पुत्री मनीषा काे गंभीर हालत में सायला के अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हादसे में एक ही परिवार के तीन लाेगाें की मौत के बाद आहोर कस्बे में शोक की लहर छा गई। परिवार सहित रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
हादसा इतना खतरनाक कि तीनों को काफी दूर तक घसीटती गई बाइक
दाेनाें वाहनों की टक्कर इतनी तेज थी जिससे बाइक दूर तक घसीटती चली गई। पिता और पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि मनीषा ने अस्पताल में दम ताेड़ा। सूचना पर सायला थानाधिकारी सवाईसिंह जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया है।

इधर, हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक को जब्त कर थाने में खड़ा करवाया। इधर, हादसे के बाद क्षतिग्रस्त बाइक के अलावा पिता और पुत्र के शव काफी देर तक सड़क पर पड़े रहे। इससे रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। लोग शवों को उठाने की बजाय वहां पर मौजूद कई लाेग फोटो खींचते रहे। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच शवों को कब्जे में लेकर रास्ता खुलवाया।

तीन भाई बहनाें में सबसे छाेटी थी मनीषा
जानकारी के अनुसार खुशालसिंह के दो पुत्र एवं एक पुत्री है। पुत्री मनीषा कुछ दिन पहले सायला स्थित ननिहाल गई थी। सोमवार सुबह पिता खुशालसिंह व पुत्र दलपत िसंह बाइक लेकर उसको लेने के लिए गए थे। शाम को अाहाेर लाैटते समय ओटवाल सरहद में हादसा हो गया। दलपतसिंह तीनों भाई बहनों में सबसे बड़ा था। वहीं मनीषा सबसे छोटी थी। वे दोनों पढ़ाई करते थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सायला. हादसे में क्षतिग्रस्त बाइक व मौजूद पुलिस।
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top