आर्थिक रूप से संपन्न हाेने के बावजूद कई लाेग गरीबाें के हक पर ढ़ाका डालकर खाद्य सुरक्षा याेजना का अवैध रूप से लाभ ले रहे हैं। कई लाेग ताे मृतकाें के नाम पर भी गेहूं उठा रहे हैं। जांच में यह खुुलासा हुआ है। अब ऐसे लाेगाें के खिलाफ प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जा रही है।
एसडीएम राजेश डागा ने बताया कि जांच में मंगलवार को बालूहेड़ा राशन डीलर, जिसके नाम पर 55 बीघा भूमि होने व राशन शॉप डीलर होने के बाद भी फर्जी तरीके से अपना नाम खाद्य सुरक्षा सूची से सम्मिलित कर अनुचित लाभ लेता मिला। इसी प्रकार जांच में 154 परिवारों की भूमि संबंधित जांच में अपात्र होने के कारण नोटिस जारी किए गए।
जिसमें जुगराज चौधरी निवासी झालरा के पास 60 बीघा भूमि, बलराम नागर झालरी के पास 55 बीघा, चंद्रसिंह कालोनी के पास 41 बीघा, देवकरण के पास 28 बीघा, योगेश गुर्जर जागल्याहेड़ी के पास 28, रूपकिशोर गुर्जर खजूरणा के पास 32, राजाराम गुर्जर के पास 38, कन्हैयालाल गुर्जर उरना के पास 31, किशनलाल गुर्जर जागल्याहेडी के पास 48, धर्मराज गुर्जर खजुरणा के पास 38, राधाकिशन गुर्जर जागल्याहेड़ी के पास 35, सूरजमल गुर्जर खोदयाखेडी के पास 41, देवकिशन गुर्जर के पास 48, बिरधीलाल गुर्जर के पास 50 और रामेश्वर खजूरणा के पास 45 बीघा भूमि होने के बाद भी इनके नाम खाद्य सुरक्षा सूची में शामिल हैं। अब तक यहां 1115 अपात्र परिवारों के नाम खाद्य सुरक्षा सूची से हटा दिए हैं।
हिंगोनिया में 22 परिवारों ने उठाया मृतकों का गेहूं
जांच के दौरान मृतकों के नाम एवं विवाह पश्चात पुत्री के नाम से भी गेहूं उठाने के मामले सामने आ रहे हैं। ग्राम पंचायत हिंगोनिया की रिपोर्ट के अनुसार 22 परिवार के मृतकों के नाम से गेहूं उठाने का मामला सामने आया है। जिनके नाम राशन से हटाने के लिए जिला रसद अधिकारी काे लिखा गया है।
कई लाेग स्वेच्छा से हटवा रहे खाद्य सुरक्षा सूची नाम
प्रशासन की ओर से की जा रही सख्ती के बाद कई ऐसे लाेग सामने आ रहे हैं जाे अब स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा से अपने नाम हटवा रहे हैं। एसडीएम को देवेंद्र कुमार मालव, गजेंद्रपाल नागर सावनभादो, माशुक अली मोरूकलां, देवीशंकर गुर्जर माेरूकलां, निजामुद्दीन निवासी दरा स्टेशन, शहजाद मोरूकलां ने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर खाद्य सुरक्षा से अपने नाम हटाने की अपील की है। अब तक कुल 17 व्यक्तियों ने अपना नाम खाद्य सुरक्षा सूची से हटाने के लिए आवेदन किया है।
अब तक निकाली 25 लाख की रिकवरी, 11 लाख हुए जमा
खाद्य सुरक्षा योजना में सम्मिलित वर्तमान राजकीय सेवा, सेवानिवृत्त, बड़े काश्तकारों, संपन्न वर्ग के परिवारों के नाम सूची से हटाने की कार्रवाई की जा रही है। अब तक 1100 से अधिक अपात्र परिवारों के नाम सूची से हटाए जा चुके हैं। जिसमें से वतर्मान व पूर्व 179 कर्मचारियों से करीब 25 लाख से अधिक की रिकवरी निकाली जा चुकी है। जिसमें से 84 कर्मचारियों ने 11 लाख तीन हजार रुपए राजकोष में जमा कराए है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Across all limits ... even wheat is being taken in the name of the dead, SDM has given the notice
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top