
जिले में बुधवार को जानलेवा हमले का एक आरोपी, लैब सहायक सहित एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है। उधर, झालरापाटन में एक दिन की राहत के बाद मंगलवार रात को फिर एक कोरोना पॉजिटिव मिला है। जिस युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उसके पहले उसका बेटा भी संक्रमित हो चुका है। झालरापाटन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 264 हो गई है, जबकि जिले में यह आंकड़ा 335 पर पहुंच गया है।
एक साथ चार मरीज कोरोना संक्रमित होने से चिकित्सा विभाग अलर्ट हो गया है। सीएमएचओ डॉ. साजिद खान ने बताया कि झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में बुधवार को प्रथम लाॅट में 319 सैंपल टेस्ट के लिए लगाए गए थे, इसमें तीन जनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। झालावाड़ कोतवाली पुलिस द्वारा जानलेवा हमले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था, जिसका कोरोना टेस्ट करवाया गया था, उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। साथ ही रायपुर सीएचसी पर कार्यरत लैब सहायक की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
वहीं झालरापाटन पंचायत समिति के धानोदा गांव की एक महिला अपना ऑपरेशन करवाने जिला एसआरजी अस्पताल आई थी, ऑपरेशन से पहले उसका कोरोना टेस्ट करवाया गया था और वह पॉजिटिव आ गई। इस पर महिला को कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया है। झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. दीपक गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को सैकंड लाॅट में 79 सैंपल टेस्ट के लिए लगाए गए थे। इसमें एक नया केस सामने आया, जबकि दो पुराने मरीजों की दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नया केस झालरापाटन का है।
नया रोगी कसेरा बाजार में मिला है और पूर्व में भी यहां से बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इससे क्षेत्र के लोग भी भयभीत हैं कि अभी वहां कोरोना का संक्रमण थमा नहीं है। ऐसे में यहां के लोगों को सचेत रहने की जरूरत है। उनको सरकार की गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने व मास्क पहनने होंगे।
बेटा ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुका, अब पिता संक्रमित
झालरापाटन कसेरा बाजार का युवक मंगलवार रात को पॉजिटिव मिला है। युवक के परिवार में पूर्व में उसका बेटा भी पॉजिटिव मिला था। हालांकि बेटा ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुका है, लेकिन अब पिता की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। इससे परिवार के अन्य लोगों की चिंता बढ़ गई है।
मनोहरथाना क्षेत्र में मेडिकल टीमों ने की स्क्रीनिंग और सैंपलिंग
ठिकरिया ग्राम पंचायत के गांव रामपुरिया गांवड़ी में एक महिला के मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव मिलने पर बुधवार को झालावाड़ व स्थानीय मेडिकल टीमों ने गांव में सर्वे कर संक्रमित एरिया में स्क्रीनिंग की और लोगों के सैंपल लिए। इसके अलावा प्रशासन ने संक्रमित एरिया में 100 मीटर की परिधि को जीरो मोबिलिटी घोषित कर कर्फ्यू लगा दिया गया है। क्षेत्र में एक सप्ताह पहले कोरोना पॉजिटिव मिला युवक ठीक होकर घर पहुंचा ही था कि मंगलवार को क्षेत्र के रामपुरिया गांवड़ी गांव में फिर एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिल गई।
महिला के कोरोना संक्रमित होने की सूचना से वापस क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। एसडीएम ने गांवड़ी गांव में 100 मीटर एरिया में जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर पुलिस का सख्त पहरा लगा दिया है। चिकित्सा विभाग की टीम ने महिला के अन्य परिजनों एवं मोहल्ले में स्क्रीनिंग की एवं जांच की। डीएसपी दुर्गाराम चौधरी ने बताया कि गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है एवं ग्रामीणों को गांव से इधर-उधर जाने के लिए मना किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें