चुनाव आयोग ने अप्रैल में खाली हुईं राज्यसभा की 18 सीटों के लिए सोमवार को चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने एक प्रेस ब्रीफिंग में बताया किउच्च सदन के इन सदस्यों का चुनाव 19 जून को होगा। इससे पहले देश में कोरोना संकट के चलते मतदान स्थगित कर दिया गया था। यह चुनाव 26 मार्च को होने थे।इसी दिन वोटों की गिनती होनी थी।

अप्रैल में 17 राज्यों से राज्यसभा की 55 सीटें खाली हुई थीं। इसके लिए चुनाव आयोग ने फरवरी में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। मार्च में 10 राज्यों से 37 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए। बाकी 18 पर अब चुनाव होंगे।इनमें आंध्रप्रदेश और गुजरात की 4-4, मध्यप्रदेश और राजस्थान की 3-3, झारखंड की 2 जबकि मणिपुर और मेघालय की एक-एक सीट शामिल है।

राज्यवार दलगत सीटें, जिन पर चुनाव होंगे

राज्य कितनी सीटों पर चुनाव दलगत स्थिति
गुजरात 4 भाजपा-3, कांग्रेस-1
आंध्रप्रदेश 4 कांग्रेस-2, तेदेपा-1, टीआरएस-1
मध्यप्रदेश 3 भाजपा-2, कांग्रेस-1
राजस्थान 3 भाजपा-3
झारखंड 2 राजद-1, निर्दलीय-1
मणिपुर 1 भाजपा-1
मेघालय 1 कांग्रेस-1
कुल 18

इन वरिष्ठ नेताओं की कार्यकाल खत्म हुआ

दिग्विजय सिंह (मध्य प्रदेश), मोतीलाल वोरा (छत्तीसगढ़), कुमारी शैलजा (हरियाणा), विप्लव ठाकुर (हिमाचल प्रदेश), मधुसूदन मिस्त्री (गुजरात), रामदास अठावले (महाराष्ट्र), परिमल नाथवानी, प्रेम चंद्र गुप्ता (झारखंड), विजय गोयल (राजस्थान) और डीएमके के थिरूची शिवा। इन सभी का कार्यकाल अप्रैल में समाप्त हो चुका है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Election Commission Rajya Sabha Polls For EIGHTEEN Seats; Know Details


source https://www.bhaskar.com/national/news/election-commission-rajya-sabha-polls-for-eighteen-seats-know-details-127362975.html

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top