कोरोना जागरूकता रथ को जिले के प्रभारी मंत्री हरीश चौधरी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रथ द्वारा कोरोना जागरूकता की अलख 30 जून तक जगाई जाएगी। इस अवसर पर जिले की प्रभारी सचिव गायत्री राठौड, विधायक मुरारी लाल मीणा, बांदीकुई विधायक गजराज खटाणा, कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी, सीएमएचओ डाॅ. पी.एम. मीणा, उपनिदेशक आयुर्वेद सुधीर कुमार चतुर्वेदी, एसडीएम पुष्कर मित्तल, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक रामजी लाल मीणा, लायंस क्लब के प्रांतीय अध्यक्ष मनोहर लाल गुप्ता सहित जिले के अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि की मौजूदगी में रथ रवाना हुआ। आरंभ में कला जत्थे की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक किया।
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि जितनी तेजी से कोरोना फैल रहा है राज्य सरकार उससे भी अधिक तेजी से लोगों के हित में उपाय कर रही है। क्वारेंटाइन सेंटर्स बनाना, उनमें सुविधाएं देना, मरीजों और प्रवासी मजदूरों को भोजन का प्रबंध करना, सोशल डिस्टेंसिंग का उपयोग करते हुए आवागमन के साधनों की सुलभता और निशुल्क जांच व दवा वितरण जैसे कार्य सरकार की कोरोना के प्रति सजगता और सक्रियता को बताते हैं। विधायक गजराज खटाणा ने कहा कि आमजन के सहयोग से ही कोरोना से बचाव होगा।
प्रभारी सचिव गायत्री राठौड़ ने कहा कि रथ के से बताई जाने वाली बातों का पालन करना चाहिए, ताकि हम स्वयं को और अपनों को कोरोना से बचा सकें। आने वाले दिनों में हमें और सतर्क रहने की जरूरत है, इसी लिए रथ के माध्यम से गांव-गांव तक कोरोना जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। सीएमएचओ डाॅ. पी.एम. वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में विभाग की ओर से मास्क, पंपलेट व सेनेटाइजर भी वितरित किए गए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सक्रिय सहयोग से यह अभियान 30 जून तक चलेगा।
क्वारेंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण
प्रभारी मंत्री हरीश चौधरी और प्रभारी सचिव गायत्री राठौड़ ने मीणा छात्रावास में बनाए गए कवारेंटाइन सेंटर निरीक्षण भी किया। मंत्री ने क्वारेंटाइन सेंटर में दी जा रही सुविधाओं और चिकित्सा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। सुविधाएं, चिकित्सा व्यवस्था और साफ-सफाई आदि देख प्रभारी मंत्री ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्य को सराहा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने भी सीएमएचओ के नेतृत्व में कोरेाना के प्रति किए गए कार्य की सराहना कर चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
People made aware of Kovid-19 virus by presenting cultural program
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top