जिला प्रभारी मंत्री हरीश चौधरी ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से संचालित योजनाओं की समीक्षा कर लोगों को समय पर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। राजीव गांधी अटल सेवा केंद्र में वीडियो कांफ्रेंस में प्रभारी मंत्री ने कहा कि कोरोना गया नहीं है, इस पर नियंत्रण पाने के लिए सरकार द्वारा चेतना जागृत करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव करके ही इस पर नियंत्रण किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि सफल संचालन के लिए एसडीएम व विकास अधिकारी आगे आकर कार्य करें तथा लोगों में चेतना जागृत करने का काम करे। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान गरीब लोगों व प्रवासी लोगों को समय पर आवश्यकता के अनुसार मनरेगा में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं में कार्य स्वीकृत कर लाभान्वित कराएं ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार किया जा सके।
उन्होंने कहा कि मनरेगा में ग्रेवल सड़कों के निर्माण, वाटर टैंकों के निर्माण, हौज निर्माण, मेड़बंदी आदि कार्य स्वीकृत किए जाएं, ताकि गरीब व्यक्तियों को घर पर ही रोजगार के अवसर मिल सके। प्रभारी सचिव गायत्री राठौड़ ने कहा लोगों को आगे आकर कोरोना से बचाव के लिए चेतना जागृत करने का काम करना चाहिए। कलक्टर अविचल चतुर्वेदी ने जिले में कोरोना महामारी की स्थिति, संचालित विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर विधायक मुरारी लाल मीणा, बांदीकुई विधायक गजराज खटाणा, जिला परिषद के सीईओ एल.के. बालोत, एसडीएम पुष्कर मित्तल, सीएमएचओ डाॅ. पी.एम. वर्मा उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें