राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र ने कहा कि कृषि विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने के बाद कृषि वैज्ञानिक के रूप में देश की सेवा करता है। खेती की नई तकनीकें किसानों तक पहुंचाकर खाद्यान्नों का उत्पादन और गुणवत्ता बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है। ऐसे में यह जरूरी है कि कोविड-19 जैसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी कृषि शिक्षा प्रभावित नहीं हो। इसके लिए कृषि विश्वविद्यालयों में समन्वित प्रयास किए जाएं।

कुलाधिपति ने शुक्रवार को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में ‘कृषि शिक्षा प्रणाली के सृदृढ़ीकरण के लिए रणनीतिः कोविड-19 के बदलते परिदृश्य के तहत’ विषयक दो दिवसीय नेशनल वेबिनार के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि यह बात कही। मिश्र ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 ने दुनिया की गति रोक सी दी है।

दुनिया के लगभग सभी देश इससे प्रभावित हुए हैं। उद्योग, धंधों और रोजगार पर भी इसका विपरीत प्रभाव पड़ा है। इसने शैक्षणिक व्यवस्था को भी प्रभावित किया है। पिछले चार महीनों से शैक्षणिक गतिविधियां लगभग ठप्प हैं। स्कूली स्तर की विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा अगली कक्षा में क्रमोन्नत किया गया है। ऐसे में यह जरूरी है कि कृषि शिक्षा प्रभावित नहीं हो तथा कृषि विद्यार्थियों को पर्याप्त अवसर मिले।
ऊर्जा मंत्री डाॅ. कल्ला आज करेंगे कन्या छात्रावास का शिलान्यास
ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, कला संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग मंत्री डाॅ.बीडी कल्ला शनिवार को दोपहर एक बजे कृषि महाविद्यालय के कन्या छात्रावास का शिलान्यास करेंगे। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरपी सिंह ने शुक्रवार को कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा छात्रावास निर्माण के लिए 1.15 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। छात्रावास में आधुनिक सुविधाओं से युक्त 32 कक्ष बनाए जाएंगे।

कुलपति ने कहा-सतत प्रयासों से मिले हैं स्वर्णिम परिणाम
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आरपी सिंह ने विश्वविद्यालय की गतिविधियों एवं भावी कार्ययोजना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों के समन्वित प्रयासों से स्वर्णिम सफलता हासिल हो सकी है। उन्होंने विश्वविद्यालय के एक्रीडेशन, एग्रो टूरिज्म की संभावनाओं, बेकरी यूनिट, सोलर संयंत्र स्थापना, मोबाइल फ्रेंडली वेबसाइट, स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, विभिन्न संस्थाओं के साथ किए एमओयू आदि के बारे में जानकारी दी।
ई-विमोचन और उद्घाटन
वेबिनार के उद्घाटन सत्र में कुलाधिपति ने विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित ‘कृषि मार्गदर्शिका 2020-21’ के ई-संस्करण का विमोचन किया तथा विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित समन्वित कृषि प्रणाली इकाई की शिलापट्टिका का ई-उद्घाटन किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Agricultural education should not be affected under the challenging circumstances of Kovid-19: Governor
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top