नगर निगम ने सीवर ठेकेदार को पाबंद किया है कि बचाव के उपकरण और प्रोटेक्शन सूट पहने बिना श्रमिक सीवरेज में उतरे तो कार्रवाई की जाएगी। दैनिक भास्कर के 25 जून के अंक में शहर में कोरोना का खतरा बढ़ रहा, कर्मचारी नंगे बदन खुले नाले में शीर्षक से समाचार प्रकाशित होने के बाद निगम प्रशासन हरकत में आ गया है।
सीवरेज की सफाई में लापरवाही बरतने पर निगम आयुक्त ने ठेकेदार को नोटिस जारी किया है। आयुक्त ने बताया कि सीवरेज की सफाई मैनुअली ठेके पर है, लेकिन उन्हें सुरक्षात्मक उपकरण भी मुहैया कराए हैं। वाटर वेडर सूट, बीए सेट, चश्मा, ग्लब्ज, हेलमेट, सेफ्टी बेल्ट, टॉर्च आदि सामान दे रखे हैं।
निगम के सफाई कर्मचारियों को भी सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करते हुए सीवर और नालों की सफाई करने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि निगम और ठेकेदार के कर्मचारी नंगे बदन ही नालों और सीवरेज की सफाई कर रहे हैं। कोरोना महामारी के इस दौर में यह खतरनाक हो सकता है। हकीकत यह है कि कर्मचारियों को प्रोटेक्शन सूट पहनकर काम करने की आदत ही नहीं डाली गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें