क्षेत्रीय मोहीपुरा गांव में शुक्रवार को धनराज उर्फ धन्नालाल मीणा (32) ने कीटनाशक दवा का सेवन कर सुसाइड कर लिया। पुलिस के अनुसार कीटनाशक सेवन के बाद बेहोशी की हालत में धनराज को तालेड़ा अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उसे कोटा रैफर कर दिया, लेकिन कोटा अस्पताल पहुंचने से पहले ही धनराज की मौत हो गई।
आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। मृतक बीवी व पुत्र और परिवार के साथ रहता था। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया। शव परिजनों के सुपुर्द कर कारणाें की जांच शुरू की है।
इधर, डाबी में युवक ने फंदा लगाकर जान दी
डाबी. कस्बे के भील मोहल्ले में रहने वाले लालसिंह (24) पुत्र बद्रीलाल ने कच्चे मकान की बल्ली पर रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक अविवाहित था और नशे का आदी बताया गया है। सूचना पर पुलिस ने घर आकर शव काे अस्पताल भिजवाया। मेडिकल टीम से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द किया। थानाधिकारी संपतसिंह ने बताया कि युवक के फंदे पर झूलने के पीछे रही वजह की जानकारी जुटाई जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें