महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, बजाज रोड की शनिवार को कक्षा एक में प्रवेश के लिए लॉटरी निकाली गई। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुकेश कुमार मेहता, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हरदयाल सिंह फगेड़िया के सामने बच्चों से लॉटरी निकलवाई गई। प्रधानाचार्य संगीता फगेड़िया ने बताया कि कक्षा एक में 30 पदों पर प्रवेश दिया जाना था।

इसके लिए 86 बच्चों ने आवेदन किया था। इनमें से 30 विद्यार्थियों के लिए लॉटरी निकाली गई। इन विद्यार्थियों में से यदि कोई प्रवेश नहीं लेता है तो वेटिंग लिस्ट वालों को प्रवेश दिया जाएगा। विद्यालय प्रवेश कमेटी के सदस्य मदनलाल गढ़वाल ने बताया कि कक्षा दो से नौवीं तक लॉटरी 29 जून को निकाली जाएगी।

किस कक्षा में कितनी सीटों के लिए लॉटरी
कक्षा एक से नौवीं तक 360 आवेदन आए हैं, जबकि सभी कक्षाओं में 172 सीटें हैं। कक्षा दो में 15 सीटें, तीसरी क्लास में 21 सीटें, चौथी में 4, पांचवीं में एक, छठी में 29, सातवीं में 33, आठवीं में दो और नौवीं में 39 सीटें खाली हैं।

ब्लॉक स्तर पर भी इसी सत्र से शुरू होंगे स्कूल
जिला मुख्यालय पर अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों का पायलेट प्रोजेक्ट सफल रहने पर ब्लॉक लेवल तक इसका विस्तार किया है। राज्य सरकार की ओर से हर ब्लॉक में एक स्कूल को इसी सत्र से महात्मा गांधी स्कूल के तहत अंग्रेजी माध्यम में संचालित किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
30 students decided by lottery for Mahatma Gandhi School's first class
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top