एफसीआई गोदाम से सामग्री पहुंचाने वाली कंपनी के ट्रक चालक की हत्या साथी पल्लेदारों ने कर दी। मामले में रणजीत पुत्र पूसाराम, नेमाराम पुत्र गणपतराम, विनोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दामोदर व माल खरीदने वाले राजेन्द्र उर्फ राजूसिंह की तलाश है।
थानाधिकारी रामावतार ने बताया कि भास्कर इंडस्ट्रीज कंपनी के महेश कुमार ने 18 जून को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि ड्राइवर इन्द्रसिंह राजपूत व कंपनी का ट्रक लापता है। पुलिस को उसी दिन ट्रक लोसल-सीकर हाईवे पर एक ढाबे के पास मिल गया। पूछताछ में पता चला कि इन्द्रसिंह 14 जून को चार लोगों के साथ गेहूं व दाल देने आया था।
उसने राशन डीलरों को 94 कट्टे खाली किए थे। सीसीटीवी खंगाले तो चारों लोगों की पहचान हो गई। रविवार को तीन पुलिस के हाथ लग गए। आरोपियों ने बताया कि इन्द्रसिंह ने 13 जून को रणजीत को पल्लेदार लाने के लिए फोन किया था। 14 जून को रणजीत इन्द्रसिंह से मिला और नेमाराम, विनोद व दामोदर इन्द्रसिंह के साथ हो गए। बठोठ में राशन डीलरों के यहां गेहूं उतारे।
इंद्रसिंह व दामाेदर ने शराब पी ली। रणजीत ने पल्लेदारों के साथ मिलकर गेहूं लूटने व इन्द्रसिंह को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। बठोठ के पास इन्द्रसिंह की गला घोंटकर हत्या कर दी। परेवड़ी में चारों ने राजेन्द्र सिंह कोे पूरा माल बेच 30 हजार रुपए लिए। बाकी रुपए बाद में देना तय हुआ। उसके बाद चारों ट्रक को लेकर परेवड़ी से बाहर गए और शव को कुएं में डाल दिया। वहां से आकर ट्रक को हाईवे पर एक ढाबे के पास खड़ा कर दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें