पंचायत समिति के वमनवाड़ी ग्राम पंचायत में जारी मनरेगा कार्य की मस्टररोल का भुगतान कराने और मस्टररोल की कमियों को नजरअंदाज करने के एवज में जेटीए ने मेट से पांच हजार रुपये की रिश्वत की मांग की, जिसको एसीबी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर पेंट की जेब से राशि बरामद की है।
भरतपुर एसीबी टीम के प्रभारी महेश मीणा ने बताया की वमन वाड़ी ग्राम पंचायत के कुकरपुरी गांव में मनरेगा का कार्य की मस्टररोल चल रही थी। मनरेगा की मस्टररोल में खामियां होने के कारण मेट शौकीन पुत्र झडमल निवासी कुकरपुरी थानां जुरहरा से मस्टररोल का भुगतान कराने और उसमें हुई कमियों को नजरअंदाज करने के एवज में पांच हजार रुपये की राशि मांगी गई थी। जिसकी परिवादी शौकीन द्वारा एसीबी कार्यालय पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई गई। जिसका सत्यापन कराया गया और मंगलवार को दोपहर पहाड़ी पंचायत समिति की सभागार में परिवादी शौकीन द्वारा जेटीए रविन्द्र सिंह पुंडीर को पांच हजार की रिश्वत राशि दी गई। जिसको एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। एसीबी टीम ने जेटीए की पेंट की जेब से परिवादी द्वारा दी गई रिश्वत की पांच हजार रुपये की राशि बरामद कर ली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top