दो दिन पूर्व कोरोना पाॅजिटिव आए डोडा पोस्त के आरोपी सहित अन्य प्रकरण में मंगलवार को पुलिस प्रशासन और चिकित्सा विभाग के लिए राहत की खबर आई है। विभाग द्वारा लिए गए 28 सैंपल की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिसमें अरांई और रूपनगढ़ थाने के पुलिसकर्मी भी शामिल है। जबकि एक व्यक्ति की रिपोर्ट गलत आने की वजह से फिर से जांच के लिए सैंपल भेजे गए है। इधर बांदरसिंदरी, रूपनगढ़, मोरडी, सलेमाबाद, भदूण, करकेड़ी और पुरानी मिल चौराहा क्षेत्र में कर्फ्यू जारी है। लोगोंको घर-घर आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।
नहीं किया थानेदार को क्वारेंटाइन
अरांई थाना प्रभारी ओमप्रकाश मीणा डोडा पोस्त के आरोपी के साथ रहे। आरोपी को अजमेर सेंट्रल जेल में ले जाते वक्त भी मीणा उनके साथ ही थे। चिकित्सा विभाग उनके सैंपल लेने और क्वारेंटाइन करने की तैयारी कर रहा था। लेकिन अंतिम क्षणों में उनके सैंपल नहीं लिए गए और ना ही क्वारेंटाइन किया गया। अरांई थाने से सिर्फ दो ही पुलिसकर्मी के सैंपल लिए गए। जबकि तीन रूपनगढ़ थाने के पुलिसकर्मी के लिए गए।
25 सैंपल और लिए
चिकित्सा विभाग ने बाहर से आ रहे 25 जनाें के सैंपल जांच के लिए एकत्रित कर भेजे गए है। इसमें रूपनगढ़, भदूण, मोरडी, सलेमाबाद, करकेड़ी सहित मुंबई और दिल्ली से आए लोग शामिल है। विभाग काे अब जांच रिपोर्ट का इंतजार है। इन क्षेत्रों में जीरो मोबिलिटी घोषित करते हुए घर-घर सामग्री पहुंचाई जा रही है। प्रशासन लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है। इन क्षेत्रों में उपखंड अधिकारी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण भी निरीक्षण कर चुके हैं। लेकिन लोगोंको घराें में सामग्री मिलने में दिक्कत आ रही है। लोगों का कहना है कि इन क्षेत्रों में महंगे दामों में सामग्री मिल रही है।
पुलिस ने किया दौरा
उपखण्ड अधिकारी भंवरलाल जनागल ने मंगलवार को ग्राम रूपनगढ़ तथा मोरडी में लागू जीरो मोबिलिटी क्षेत्र का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ग्राम मोरडी में भी दौरा किया। ग्राम भदूण में भी कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्र में बेरिकेडिंग करावाकर जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर दिया गया था। भंवरलाल कुकणा भी मौजूद थे।
प्रशासन ने कर्फ्यू क्षेत्र में आवश्यक सामग्री की होम डिलेवरी करवाने के लिए अधिकृत किया गया। रूपनगढ़ के प्रशिक्षु थानाप्रभारी मानवेन्द्र सिंह भाटी ने मय पुलिस जाप्ते के साथ रूपनगढ़, श्रीनिम्बार्कतीर्थ, ग्राम मोरडी, करकेड़ी तथा ग्राम भदूण के कर्फ्यू क्षेत्र में सख्त के साथ गश्त की। चिकित्सा प्रभारी डॉ . प्रदीप कुमार ने बताया 250 से अधिक परिवारों का एक्टिव सर्वे करवाया गया ।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें