भरतपुर में डाटा फीडिंग कर रहे मेडिकल स्टाफ की गड़बड़ी से मंगलवार को जिला प्रशासन में हड़बड़ी फैल गई। दरअसल, मेडिकल स्टाफ ने डाटा फीडिंग करते समय पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के गनमैन और आरटीडीसी स्टाफ समेत 6 लोगों को कोरोना पॉजिटिव अंकित कर दिया। जबकि वे जयपुर एसएमएस की मूल रिपोर्ट में नेगेटिव थे।
इस पर पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कड़ी आपत्ति जताते हुए गहन जांच करवाई तो यह गड़बड़ी उजागर हुई। उनका कहना था कि इससे जिले में अनावश्यक भय फैलता है। बाद में उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्रिंसिपल के.के. शर्मा ने माना कि डाटा फीडिंग में गड़बड़ी हुई है। कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि ऑपरेटर की गलती से एक्सल शीट पर नेगेटिव की बजाए पॉजिटिव प्रिंट हो गया था, जिसे तुरंत सही कर लिया गया। ऐसे 6 मामले थे। दोषी ऑपरेटर के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें