आखिरकार हमारी लापरवाही हमें ही भारी पड़ी। क्योंकि मास्क, सेनेटाइजर और डिस्टेंसिंग का हमने ध्यान नहीं रखा। प्रशासन का फोकस भी इस तरफ कम और रोगियों को जल्दी ठीक करने पर ज्यादा रहा। इसलिए अब एक-दूसरे से ही संक्रमण फैल रहा है। शहर में अब तक 127 संक्रमित मिल चुके हैं। मंगलवार को भी जिले में 42 नए रोगी मिले जबकि 20 अन्य संक्रमितों की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इन्हें मिलाकर जिले में संक्रमितों की संख्या 361 तक पहुंच गई है। पिछले 21 दिन में 250 रोगी सामने आ चुके हैं। लगातार 8 वां दिन है जब जिले में बड़ी संख्या में पॉजिटिव रोगी मिले हैं। सीकरी थाने में तो लूट का आरोपी कोरोना पॉजिटिव निकला है। इसके बाद थाने के पूरे स्टाफ को ही क्वारेंटाइन करना पड़ा है।
इधर, भरतपुर में कम्युनिटी स्प्रैड की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने फिर से सब कुछ लॉक कर दिया है। नगर निगम सीमा को जीरो मोबिलिटी एरिया घोषित करते हुए फिर से पूरे क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस बार पहले से ज्यादा सख्ती है। बैंक, किराना, फल-सब्जी और शराब तक की दुकानें बंद कर दी गई हैं। अति आवश्यक मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप, एलपीजी गैस, अस्पताल को ही छूट रहेगी। दूध की दुकानें भी सुबह 6 से 8 और शाम को 5 से 7 बजे तक खुलेंगी।

27 मई को गिरफ्तार किया था लूट का आरोपी
सीकरी पुलिस ने 27 मई को रायपुर सुकेती निवासी युवक को 5 लाख रुपए की लूट के मामले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसे पुलिस 3 जून तक पुलिस रिमांड पर लिया गया। इस बीच इसका कोरोना टेस्ट कराया गया जो मंगलवार को पॉजिटिव आया। इसके बाद सीकरी थाने के पूरे स्टाफ को क्वारेंटाइन कर दिया गया है। थाने में एसएचओ सहित सभी पुलिस कर्मियों के सैंपल लिए जा चुके हैं। लेकिन, अभी उनकी रिपोर्ट नही आई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top