केंद्र सरकार ने 8 जून से सभी धार्मिक स्थलों को खोलने का फैसला लिया है। इसमें मस्जिदें भी शामिल हैं। केंद्र के फैसले के मद्देनजर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने सोमवार को एडवायजरी जारी की। इसमें मस्जिदों से कालीन हटाने, नमाजियों को मास्क पहनने जैसी सावधानियां बरतने को कहा गया है।

एडवायजरी में नमाज के दौरान 6 फीट का फासला रखने और गले ना मिलने की हिदायत भी दी गई है। इसमें कहा गया कि 10 साल से छोटे बच्चे और 65 साल से ऊपर के बुजुर्ग मस्जिदों में जाने से बचें। वे घर पर ही नमाज अदा करें।

एडवायजरी के बाद 15 दिन हालात पर नजर रखी जाएगी
इस्लामिक सेंटर के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने एडवायजरी जारी करते हुए कहा कि इस एडवायजरी के बाद 15 दिन तक हालात पर नजर रखी जाएगी। अगर जरूरत पड़ी तो दोबारा एडवायजरी जारी की जा सकती है।

मस्जिदों में नमाज के लिए 14 प्वाइंट की एडवायजरी
1. मस्जिदों में किसी भी समय भीड़ ना जमा होने दें।
2. 10 वर्ष से कम और 65 वर्ष से आयु वाले मस्जिदों में ना जाए। वे घर पर नमाज अदा करें।
3. मस्जिदों में फर्ज की नमाज अदा की जाए। सुन्नतें और नफल लोग घर पर अदा करें।
4. मस्जिदों में हर नमाज के वक्त लोगों को 4 हिस्सों में बांटा जाए। 15-15 मिनट के अंदर ये लोग नमाज अदा करें। इस दौरान पहले हिस्से में नमाज तय समय पर खत्म की जाए ताकि बाद में नमाज पढ़ने वाले लोगों को दिक्कत ना हो।
5. जुमे की नमाज के लिए भी यही व्यवस्था की जाए। लोगों को 4 हिस्सों में बांट दिया जाए।
6. जुमे का खुतबा छोटा कर दिया जाए। उर्दू में तकरीर न की जाए।
7. वुजू घर से करके ही लोग मस्जिदों में जाएं।
8. नमाज मास्क लगाकर ही अदा की जाए।
9. नमाज के दौरान नमािजयों के बीच 6 फीट का फासला होना चाहिए।
10. मस्जिदों से चटाइयां और कालीन हटा दिए जाएं। हर नमाज से पहले फर्श फिनायल या डेटॉल से साफ किया जाए। फर्श पर ही नमाज पढ़ी जाए।
11. वुजूखाने में साबुन रखा जाए और वुजू करते वक्त साबुन से हाथ धोना जरूरी है।
12. मस्जिदों में रखी हुई टोपियों का इस्तेमाल ना किया जाए। नमाजी घर से ही अपनी टोपी लेकर जाएं।
13. मस्जिदों में दाखिल होते वक्त और बाहर आते वक्त भीड़ ना लगाई जाए।
14. मस्जिदों में ना तो किसी से गले मिलें और ना ही किसी से हाथ मिलाएं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
यह उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शिया मस्जिद का एक पुराना फोटो है।


source /national/news/advice-of-islamic-center-remove-carpet-from-mosques-wear-every-namaji-mask-keep-a-distance-of-6-feet-from-each-other-and-do-not-be-hugged-127363021.html

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top