सुखाड़िया विश्वविद्यालय ने शनिवार को यूजी-पीजी फाइनल ईयर की परीक्षाएं 8 जुलाई से कराने के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। सभी कोर्सेज की परीक्षाओं का समय तीन घंटे से घटाकर दो घंटे किया है। सुविवि व संबद्ध कॉलेजों के 55 हजार 987 छात्र बीए-एमए फाइनल, बीकॉम-एमकॉम फाइनल, बीएससी फाइनल, एलएलबी फाइनल और बीसीए फाइनल के शेष 160 पेपर्स की परीक्षाएं देंगे।
कुलपति प्रो. एनएस राठौड़ ने बताया कि परीक्षाएं 8 जुलाई से शुरू होकर 26 अगस्त तक चलेंगी। परीक्षा केंद्र में मास्क पहनने और थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही एंट्री दी जाएगी। 40 परीक्षार्थियों की बैठक क्षमता वाले परीक्षा हॉल में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए 12-15 परीक्षार्थी ही बैठाएंगे। अगर कोई परीक्षार्थी बीमार होगा तो उसे थर्मल स्क्रीनिंग के बाद परीक्षा हॉल में नहीं जाने दिया जाएगा।
सोमवार को लिखित दिशा-निर्देश जारी करेंगे कि अगर कोई परीक्षार्थी बीमार है या किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए हैं तो उनकी स्पेशल परीक्षाएं बाद में कराई जाएंगी। अधिक जानकारी विवि की वेबसाइट mlsu.ac.in पर देख सकते हैं।
यह है शिड्यूल : बीएल फाइनल ईयर की परीक्षाएं 8 जुलाई से शुरू होंगी, 19 अगस्त तक चलेंगी। एमए फाइनल ईयर की परीक्षाएं नौ जुलाई से शुरू होंगी, जो 26 अगस्त तक चलेंगी। एमए फाइनल ईयर की परीक्षाएं सुबह 8 से 10 बजे होंगी। एलएलबी फाइन ईयर की परीक्षाएं 9 से 16 जुलाई तक चलेंगी।
परीक्षा का समय शाम 4 से 6 बजे तक तय किया गया है। बीसीए फाइनल की परीक्षाएं 9 से 16 जुलाई शाम 4 से 6 बजे तक होंगी। एमकॉम फाइनल ईयर की परीक्षाएं 9 से 30 जुलाई तक दोपहर 12 से 2 बजे तक होंगी। बीकॉम फाइनल ईयर की परीक्षाएं 8 से 17 जुलाई तक होंगी। समय दोपहर 12 से 2 बजे तक तय किया गया है। बीएससी फाइनल ईयर की परीक्षाएं 8 जुलाई से 13 अगस्त शाम 4 से 6 बजे तक होंगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें