लॉकडाउन के शुरुआती दौर में शराब की कालाबाजारी शुरू हुई तो एक शातिर ने इसका फायदा उठाने के लिए कबाड़ियों से नामी ब्रांड की खाली बोतलें खरीदी और उनमें केमिकल के साथ कोल्ड ड्रिंक, चायपत्ती व पानी मिलाकर नकली शराब भर इन्हें बेच जमकर कमाई की। ये खुलासा हुआ है बनाड़ पुलिस द्वारा शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए तस्कर से पूछताछ में। बदमाश को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
केस के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर बनाड़ एसएचओ लीलाराम ने बताया कि पीपाड़ शहर के हिंगानिया निवासी पूनमसिंह पुत्र रामसिंह को अवैध शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। उससे पूछताछ में पता चला कि आरोपी करीब दो महीने से चिपर्स केमिकल में पानी, कोल्ड ड्रिंक, चाय की पत्ती का पानी मिलकर नकली शराब बनाता था।
इसे वो कबाड़ियों से खरीदी पुरानी बोतलों में भरता और लॉकडाउन के दौरान शराब पीने के शौकीन लोगों को बेचता था। इस प्रकरण में उससे पूछताछ में नकली शराब के गिरोह से जुड़े और भी बदमाशों के नाम सामने आने की उम्मीद हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें