वेटरनरी विश्वविद्यालय में शुक्रवार को आयोजित ऑनलाइन पशुपालक चौपाल में राष्ट्रीयकृत और सहकारी बैंकों के आला अधिकारी पशुपालकों से रूबरू हुए। चौपाल में बैंक अधिकारियों ने बैंक ऋण द्वारा पशुपालन को व्यवसाय को आत्मनिर्भर बनाने की जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौर में डिजिटल चौपाल किसानों और पशुपालकों से जुड़ने की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। चौपाल में मुख्य अतिथि नाबार्ड जयपुर के मुख्य महाप्रबंधक जयदीप श्रीवास्तव ने बताया कि बैंक ग्रामीण क्षेत्र में किसान, पशुपालकों और महिलाओं को संगठित करके आधारभूत सुविधाओं के लिए ऋण और सहायता सुलभ करवा रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें