अजीतगढ़ के बाबा नारायणदास राजकीय सामान्य चिकित्सालय में शनिवार दोपहर को इमरजेंसी वार्ड में नशे में धुत डॉक्टर ने डिलीवरी के लिए आई महिला को गाली-गलाैज कर भगा दिया। जानकारी के मुताबिक इमरजेंसी वार्ड में डॉ. अशोक कुमावत की ड्यूटी थी। दोपहर बाद डिलीवरी के लिए महिला पहुंची। आरोप है कि नशे में धुत डॉक्टर ने उससे अभद्रता व गाली-गलाैज किया। मामले की जानकारी मिलने पर सरपंच संतोष अग्रवाल और एमआरएस सदस्य प्रहलाद लुनाका भी वहां पहुंच गए।
उन्होंने पीएमओ डॉ. ओपी वर्मा को भी बुला लिया और डॉक्टर की शिकायत की। इस दौरान डॉक्टर सरपंच एवं एमआरएस सदस्य से अभद्रता करने लगा। महिला सरपंच को हाथ व अंगुली काटकर जमीन में दबाने की धमकी दी। अस्पताल में ग्रामीण जुट गए और डॉक्टर को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। इस पर पीएमओ डाॅ. वर्मा ने तीन डॉक्टरों की कमेटी बनाकर आरोपी डॉक्टर के ब्लड और पेशाब का सैंपल लिया।
पीएमओ ने डॉक्टर की ड्यूटी इमरजेंसी से हटा दी, लेकिन ग्रामीण डॉक्टर की गिरफ्तारी पर अड़ गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर आ गई। डॉ. अशोक कुमावत को अस्पताल से थाने ले आई। इधर, आरोपी डाॅ. अशोक कुमावत का कहना है कि आरोप निराधार हैं। डिलीवरी के लिए महिला आई थी। उसे अस्पताल में रोकना उसकी जिंदगी से खिलवाड़ था।
उन्होंने कोई गाली-गलाैज नहीं की थी। रात आठ बजे पीएमओ डॉ. ओपी वर्मा ने एसएचओ, चिकित्सा विभाग संयुक्त निदेशक, सीएमएचओ सीकर, एसडीएम आदि को आवश्यक कार्रवाई के लिए पत्र लिखा। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें