राजकीय जनाना अस्पताल में 5 जून को बच्चे को जन्म देने के बाद उसे लावारिस हालत में अस्पताल में छोड़कर गई महिला के खिलाफ अस्पताल प्रशासन की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. नंदलाल की शिकायत पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने आरोपी को माता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बच्चा छोड़कर भागने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
राजकीय महिला चिकित्सालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टर नंदलाल ने बताया कि 6 जून को अस्पताल में चंद्रवरदाई निवासी पूजा नामक महिला अपने मेल चाइल्ड को सुबह करीब 7:15 बजे बेड पर छोड़ कर फरार हो गई। उसके बाद से उससे कई बार संपर्क करके बच्चा ले जाने के लिए कहा गया परंतु वह या उसका कोई परिजन यहां अस्पताल में बच्चे की सुध लेने नहीं आया। उक्त नवजात बच्चे को अस्पताल की नर्सरी में रखकर उसकी देखभाल की जा रही है उक्त बच्चे को चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया गया है। उनके कार्यकर्ता भी अस्पताल में बच्चे की देखभाल कर रहे हैं।
क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने बताया कि राजकीय महिला चिकित्सालय अजमेर के प्रशासनिक अधिकारी वैशाली नगर निवासी डॉ. नंदलाल की शिकायत पर चंद्रवरदाई नगर निवासी पूजा के खिलाफ आईपीसी की धारा 317 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उस पर आरोप है कि वह अपनी संतान को अस्पताल में लावारिस हाल छोड़कर फरार हो गई।

उक्त बच्चे का जन्म 5 जून की रात हुआ था। रात को जन्म देने के बाद प्रसूता पूजा व उसकी संतान को वार्ड में शिफ्ट किया गया था जहां पूजा उक्त बालक को दूसरे दिन सुबह 7:15 बजे छोड़कर फरार हो गई। मामले की जांच थाने के हेड कांस्टेबल सुखपाल सिंह को सौंपी गई है जो जांच कर रहे हैं।

पुलिस को बताए थे गलत नाम पते
जनाना अस्पताल में बच्चे को जन्म देने के बाद फरार हुई महिला ने अस्पताल और पुलिस को गलत नाम पते बताए थे। पुलिस के अनुसार 5 जून को प्रसूता को उसकी मां लेकर अस्पताल पहुंची थी। डॉक्टरों ने शक के आधार पर पुलिस को सूचित किया था प्रसूता ने अस्पताल के रजिस्टर में अपना नाम पूजा और पता चंद्रवरदाई नगर लिखवाया था।

इस आधार पर रामगंज थाना पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर प्रसूता के बयान लिए थे पुलिस को भी प्रसूता ने गलत जानकारी दी थी दूसरे दिन बच्चे को जन्म देने के बाद जब प्रसूता बच्चा छोड़कर गायब हो गई तो अस्पताल प्रशासन ने रजिस्टर में इंद्राज उसके मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया तो झूठ की पोल खुल गई।

अस्पताल प्रशासन की सूचना पर रामगंज थाना पुलिस ने भी प्रसूता की नाम पते की की तो नाम व एड्रेस गलत पाया गया। अस्पताल प्रशासन ने क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को शिकायत की। इस आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

हमसे क्या भूल हुई जो यह सजा हमको मिली
जनाना अस्पताल में बच्चे को लावारिस हालत में छोड़ गई महिला को बच्चे के रोने की आवाज भी सुनाई दी हाेगी। इसके बावजूद वह बच्चे काे छाेड़ कर चली गई। हालांकि अस्पताल स्टाफ और चाइल्ड लाइन के कार्यकर्ताओं ने बच्चे को मां के अभाव का एहसास नहीं होने दिया। बच्चे की सार संभाल में अस्पताल का पूरा स्टाफ और चाइल्ड लाइन के महिला कार्यकर्ता लगे हुए हैं। बच्चा स्वस्थ है लेकिन बार-बार राेता है और कुछ देर रोने के बाद फिर गहरी नींद में सो जाता है। बच्चे को दूध दिलाने और उसकी साफ-सफाई करने में महिला नर्सिंग स्टाफ पूरी तरह से मुस्तैद है। बच्चे काे शनिवार को चाइल्ड हेल्पलाइन को साैंप दिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लावारिश बच्चा।
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top