
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गहलोत सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टार्गेट बनाकर आलोचना कर रही है, जबकि प्रदेश में अराजकता का माहौल है। कोविड-19 में स्क्रीनिंग एवं टेस्टिंग में यहां की सरकार विफल साबित हुई है।
प्रदेशाध्यक्ष पूनिया रविवार को भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष में किए गए ऐतिहासिक कार्यों व उपलब्धियों का जिक्र किया। प्रवासी मजदूरों के रोजगार के लिए मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई रोजगार योजना की जानकारी दी। प्रदेश के 22 जिले इससे लाभान्वित होंगे, जिसमें चूरू भी शामिल है।
पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात को कार्यकर्ताओं के साथ सुना। प्रधानमंत्री ने मन की बात के माध्यम से देश में सकारात्मक बातें की हैं तथा रेडियो के माध्यम से आम लोगों से जुड़े तथा इससे रेडियो को पुनर्जीवन मिला। इस दौरान जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता, प्रदेश प्रवक्ता ओम सारस्वत, वरिष्ठ भाजपा नेता फतेहचंद सोती, जिला प्रमुख हरलाल सहारण, पूर्व जिलाध्यक्ष गौरीशंकर मंडावेवाला, बसंत शर्मा, डॉ. वासुदेव चावला, मंडल अध्यक्ष सुरेश सारस्वत, दीनदयाल सैनी, नरेंद्र काछवाल, भास्कर शर्मा, रवि दाधीच आदि मौजूद थे।
पूनिया ने बताया कि देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी के बारे में उन्होंने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री को फीडबैक देते हुए जनभावनाओं से अवगत करा दिया है, जिस पर उन्होंने शीघ्र ही इस सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया। बताया कि राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के दाम राज्य सरकार द्वारा वेट लगाने से बढ़ा है, जबकि यही पेट्रोल-डीजल हरियाणा में यहां की तुलना में सस्ता है। पाठ्यपुस्तकों में महापुरुषों के इतिहास से हो रही छेड़छाड़ पर पूनिया ने कहा कि इतिहास को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत करना कांग्रेस की फितरत रही है।
किताबों से महापुरुषों के प्रसंग हटाए जा सकते हैं, लेकिन लोगों के मन से नहीं। पूनिया ने कहा कि यहां 1993 में टिड्डी आई थी, इसके बाद इस साल आई है। 26 साल पहले खरीदे गए उपकरणों का लंबे समय तक उपयोग नहीं करना भी बढ़ी बात है। इससे पहले प्रदेशाध्यक्ष पूनिया ने पर्वतारोही गौरव शर्मा से मुलाकात कर संपर्क अभियान का शुभारंभ किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें