नैणासर से जयसंगसर जाने वाले कटानी कच्चे रास्ते पर संचालित अवैध टाेल बूथ काे लेकर आसपास के ग्रामीणाें में आक्राेश पनप रहा है। टोल बूथ हटाने की मांग को लेकर सोमवार को ग्रामीणाें ने एसडीएम रीना छींपा काे ज्ञापन साैंपा। कांग्रेस देहात अध्यक्ष ताराचंद सहारण ने बताया कि मुख्य सड़क पर संचालित टाेल के अलावा कच्चे रास्ते पर भी अवैध रूप टाेल बूथ बनाया गया है, जहां ग्रामीणाें से टाेल के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है।

जागरूक क्रांतिकारी मंच के अध्यक्ष गिरधारी फुलफकर ने बताया कि कच्चे रास्ते पर बिना राेड की सुविधा दिए बगैर टाेल वसूला जा रहा है। टाेल बूथ काे बंद नहीं कराया गया ताे 12 गांवाें के लाेग मिलकर आंदाेलन व धरना प्रदर्शन करेंगे। इस दाैरान सरपंच शीशराम सारण, सरपंच रतिराम डूडी, प्रशांत चाहर, रामजस कस्वा, लालचंद डूडी, रामजस चाहर, हरलाल बेनीवाल, भारत चाहर, मालाराम, फरसाराम, भागीरथ सारण, महेंद मेघवाल आदि माैजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Demand to close illegal toll booths operated on the crude route of Nainasar-Jaisangsar
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
30 Jun 2020

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top