बीजासनी में नरेगा के तहत मजदूरों से करवाए जाने वाले ग्रेवल सड़क कार्य जेसीबी से करवाने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत की है। जानकारी के अनुसार बीजासनी ग्राम पंचायत से बडी जाने वाले रास्ता पर खसरा न 171 में मुमकिन रास्ता पर ग्रेवल सड़क निर्माण की वित्तीय स्वीकृति मिली थी। इस पर श्रमिकों को रोजगार देना था लेकिन ग्रामीणों ने जेसीबी चलती देखकर इसकी शिकायत कलेक्टर से की। इस मामले में विकास अधिकारी दिक्षी शर्मा ने बताया कि इसकी लिखित में शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Work of gravel road was to be done by laborers, in collaboration with JCB.
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top