CTET Admit Card 2020 जल्द होगा जारी, ऐसे करें डाउनलोड
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड या हॉल टिकट जारी कर सकता है....
अजमेर।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 (CTET 2020) के लिए एडमिट कार्ड या हॉल टिकट जारी कर सकता है। परीक्षा 5 जुलाई को आयोजित की जानी है। आधिकारिक डाटा के अनुसार, सीटीईटी जुलाई 2020 में शामिल होने के लिए 30 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्टे्रशन करवाया था।
परीक्षा के दिन, सत्यापन के लिए एडमिट कार्ड लाना जरूरी होगा। इसके अलावा, उम्मीदवारों को स्वयं का सैनिटाइजर, पानी और सरकार द्वारा अनुमोदित पहचान पत्र साथ लाना होगा।
*ऐसे करें डाउनलोड*
-आधिकारिक वेबसाइट Ctet.Nic.In पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर ‘CTET Admit Card 2020’ (लिंक एक्टिव होने पर)पर क्लिक करें
-नया पेज खुलेगा
-आवश्यक क्रेडेंशियल एंटर करें
-सब्मिट ऑपशन पर क्लिक करें
-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा CTET Admit Card 2020
-डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें
परीक्षा दो हिस्सों (पेपर 1 और पेपर 2) में आयोजित होगी। जो उम्मीदवार पेपर 1 में सफल होंगे, वे क्लास 1 से 5 तक पढ़ाने के लिए पात्र होंगे, जबकि पेपर 2 में सफल होने वाले उम्मीदवार क्लास 6 से 7 को पढ़ा सकेंगे। परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को 150 में से कम से कम 60 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे।
ASO NEWS
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें