
अनलाॅक -2 के पहले दिन मंगलवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18 हजार पार चली गई। प्रदेश में 354 नए रोगियों के साथ कुल 18014 संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा 8 मौतें भी हुई। मृतकों में जोधपुर के 4, जयपुर के 3 और एक बाहरी राज्य का एक व्यक्ति है। अब तक काेरोना से प्रदेश में कुल 413 मौतें हो चुकी हैं। नए रोगियों में भरतपुर में सर्वाधिक 58 केस मिले।
जोधपुर में भी 55 रोगी मिले। जबकि, जयपुर में 27 मरीज मिले। प्रदेश में 30 जून तक ठीक होने वाले मरीज भी 14 हजार पार पहुंच गए। अब तक 14220 लोग काेरोना के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। यानी रिकवरी रेट 78.93 तक पहुंच गया है, जो देश के सबसे ज्यादा संक्रमित राज्यों के मुकाबले सबसे बेहतर है। एक्टिव मरीज 3381 हो गए हैं। अब तक 5099 प्रवासी संक्रमित सामने आ चुके हैं। वहीं, कुल जांचें 8,24,213 हो गई हैं, जिनमें 8,03,554 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। सर्वाधिक जांचों में भी प्रदेश काफी आगे है।
24 घंटे में रिकाॅर्ड 506 ने दम तोड़ा
देश में मंगलवार काे 506 काेराेना संक्रमिताें की माैत हाे गई। देश में एक दिन में यह सर्वाधिक है। सबसे ज्यादा 245 माैतें महाराष्ट्र में हुईं। दुनिया में भी ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा माैतें भारत में ही हुईं। ब्राजील में एक दिन की माैताें का आंकड़ा 542 रहा। भारत में कोरोना से 17,399 मौतें हो चुकी हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें