
प्रदेश कोरोना से जूझ रहा है, वहीं कुछ अराजक तत्व इसकी आड़ में हथियार तस्करी कर रहे हैं। अलवर में बुधवार देर शाम अरावली विहार थाना पुलिस व जिला विशेष टीम (डीएसटी) ने अंबेडकर नगर टी-प्वाइंट के पास बाइक से हथियारों की सप्लाई करने जा रहे 25 वर्षीय विक्रम राय उर्फ कमल पुत्र मुख्तयार सिंह रायसिख को गिरफ्तार किया है। विक्रम ने पुलिस से बचने के लिए बाइक के आगे ऑन सरकारी ड्यूटी कोविड-19 सर्वे टीम लिखवाया हुआ था। उसके बैग से 6 देशी पिस्टल .32 बाेर, 4 देशी कट्टे 315 बाेर, .32 बोर के 11 कारतूस, 315 बोर के 6 कारतूस बरामद हुए हैं।
पुलिस से पूछताछ में हथियार तस्कर विक्रम ने पहले खुद को संविदा पर कार्यरत कंप्यूटर शिक्षक बताया था। उसने कहा कि वह भरतपुर जिले की नगर तहसील के ग्राम पंचायत झंझार के राजकीय माध्यमिक विद्यालय बूडली में संविदा पर कंप्यूटर टीचर है। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने असलियत बताई।
आरोपी ने कबूला- यूपी से खरीदकर लाया हूं हथियार
अरावली विहार थानाधिकारी जहीर अब्बास ने बताया, हथियार तस्कर विक्रम ने कबूला है कि ये हथियार-कारतूस यूपी मेंे अलग-अलग जगहों से खरीदे गए थे। सप्लाई किसे और कहां होनी थी, उसकी जांच जारी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें