एसीबी ने बुधवार को नसीराबाद हाइवे उदयपुर कलां स्थित राधास्वामी होटल एंड रेस्टोरेंट में दबिश देकर भूमि अवाप्ति का मुआवजा दिलाने के नाम पर 50 हजार रु. की रिश्वत लेते एमआरएम कंपनी के लाइजनिंग ऑफिसर राहुल राघव को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से रिश्वत की राशि और परिवादी द्वारा दिया चेक बरामद कर लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी एसडीएम कार्यालय में अधिकारी व कर्मचारियों की मिलीभगत से घूस मांग रहा था। एसीबी एसडीएम कार्यालय में भी कर्मचारियों के बारे में पूछताछ करेगी।

यूं समझें मामला; 6.85 लाख रु. मुआवजा दिलाने का ‘खेल’

सिलोरा निवासी परिवादी प्रहलाद वैष्णव ने 16 जुलाई को एसीबी में शिकायत की- हाइवे 79 ए पर सिक्स लेन का काम चल रहा है। उसका मकान हाइवे की जद में था इसलिए हाइवे अथॉरिटी ने अधिग्रहण कर लिया। हाइवे निर्माण कंपनी एमआरएम का लाइजनिंग अफसर राहुल भूमि अवाप्ति का मुआवजा 6.85 लाख दिलाने के नाम पर 1 लाख रु. की घूस मांग रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राहुल राघव।
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top