प्रदेश में कोरोना का काेहराम दिनोंदिन बढ़ रहा है। बुधवार को 1144 रोगी मिले, जो अब तक का रिकॉर्ड है। कुल मरीज 39780 हो गए हैं। वहीं, 10 मौतें भी हुईं। मृतकों में पाली के 3, बीकानेर में 2, करौली, चूरू, अलवर का 1-1 व दो अन्य राज्यों के हैं। कुल मौतें 654 हो गई हैं। अलवर में सर्वाधिक 253 रोगी मिले। अलवर ने बुधवार को नया रिकाॅर्ड बना दिया। एक माह में ही अलवर सर्वाधिक भर्ती रोगी वाला जिला बन गया। यहां 2109 एक्टिव रोगी हैं, जबकि जोधपुर में 2036 हैं। प्रदेश में 28309 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।

काेविड वार्ड : गर्भवती नर्सों की ड्यूटी का विरोध
अजमेर|
जनाना अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से नर्सिंगकर्मियों में डयूटी काे लेकर नर्सिंग अधीक्षक से विवाद की स्थिति बन रही है। यहां नियमों के विपरीत डयूटी लगाने का मामला सामने आ रहा है। नियमों के तहत आइसोलेशन वार्ड में राेटेशन से डयूटी लगाई जानी चाहिए, वह भी 14 दिन के अंतराल से। यहां पूरे माह कुछ नर्सिंगकर्मियों की डयूटी लगा दी गई। यहां पर कार्यरत दाे नर्सिंगकर्मी गर्भवती बताई जा रही है।

इस मामले काे लेकर वह प्रशासन काे अवगत करवा चुकी है। गत दिनों लगातार विवाद के बाद अस्पताल की नर्सिंग अधीक्षक काे बदला गया था। नर्सिंग जेएलएन के प्रिंसिपल और अधीक्षक दाेनाें से मिलकर कार्रवाई की मांग गुरुवार काे करेंगे। नर्सिंग अधीक्षक से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हाे सका।

ट्राेमा सेंटर को बना दिया पॉजिटिव वार्ड
अजमेर|
जेएलएन अस्पताल प्रशासन ने बुधवार काे आपातकालीन यूनिट के निकट ही संचालित ट्राेमा वार्ड में नया काेविड वार्ड खाेल दिया। जेएलएन में पहले ही यूरोलॉजी वार्ड, आइसोलेशन में काेविड वार्ड खाेल रखा है। इस पर भी नया काेविड वार्ड बना दिए जाने से संक्रमण फैलने का अंदेशा बढ़ जाएगा।जेएलएन काे आम मरीजों के लिए खाेल दिए जाने के बाद अस्पताल की बिल्डिंग में संक्रमित मरीजों काे नहीं रखा जा रहा था।

इसी कारण आम मरीज ओर परिजन आसानी से घूम रहे थे। गौरतलब है कि ट्राेमा सेंटर के निकट ही नर्सिंग अधीक्षक कक्ष है। जहां पर सभी नर्सिंग साइन करने आते हैं। इसी से सटकर पूरे अस्पताल के लिए रात में दवा काउंटर खुला हुआ है। सामने की ओर न्यूरो सर्जरी विभाग है। यहां पर आमजन का आना जाना लगा रहता है। ऐसे में यहां काेई भी संक्रमित के संपर्क में आ सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top