
शेरपुरा ग्राम पंचायत के जोहड़ ट्रैक्टरों से खुदाई करने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर व जिला परिषद सीओ से मिला और इस संबंध में जांच करवाकर कार्रवाई करने की मांग की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 42 लाख रुपए के स्वीकृत कार्य के शेरपुरा ग्राम पंचायत के 3 जोहड़ों की खुदाई में मात्र 4 पखवाड़े में करीब 28 लाख का भुगतान भी कर दिया गया है । साथ ही शेरपुरा गांव के जोहड़ों पर कार्य हुए भी नहीं है जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।
शेरपुरा ग्राम पंचायत के भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष अर्जुन सिंह भाटी, पठाने खान, मनीष कुमार गोस्वामी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को बताते हुए आरोप लगाया कि बुधवार को कार्य की लीपा पोती करने के लिए ग्राम सेवक व कनिष्ठ अभियंताओं ने मिलकर मनरेगा कार्य को जांच शुरू होने के बाद भी 3 ट्रैक्टरों से 1 जोहड़ की रात 1 बजे तक खुदाई कार्य किया। अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.