अखिल भारतीय बिश्नाेई महासभा मुकाम के ओमप्रकाश धारणिया ने जिला कलेक्टर काे पत्र लिखकर सूरजड़ा की राेही में घटित हिरण शिकार प्रकरण में वन्यजीव प्रेमियाें के विरूद्ध वन कर्मियाें द्वारा बदले की भावना से दर्ज करवाये झूठे केस के संबंध में अवगत करवाया।

हिरण शिकार प्रकरण में काेलायत रेंजर जितेन्द्र सिंह आदि ने माैजूद शिकारियाें काे गिरफ्तार नहीं करने, मुकदमा दर्ज नहीं करने, माैके के कागजात नहीं बनाने, शिकारियाें के घराें की तलाशी नहीं लेने तथा संस्था के सक्रिय कार्यकर्त्ता मूलाराम नायक के साथ दुर्व्यवहार करने पर जीव रक्षा संस्था कार्यकर्त्ताओं ने उन वन कर्मियाें की उच्चाधिकारियाें से शिकायत की थी। उक्त प्रकरण काे लेकर उन्हाेंने जीव रक्षा संस्था के अध्यक्ष माेखराम धारणियां, रामनिवास तथा सुनील कुमार गाेदारा, विनाेद कुमार आदि के विरूद्ध गजनेर थाने में मनगढ़त झूठा मुकदजा दर्ज करवा दिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top