
भीलवाड़ा जिले में मांडल पुलिस ने बुधवार तड़के अजमेर-भीलवाड़ा हाईवे पर जाेधपुर की लाॅरेंस विश्नाेई गैंग के चार गुर्गाें को गिरफ्तार कर हथियाराें का जखीरा बरामद किया है। लग्जरी कार में जा रहे हरियाणा के ये चाराें बदमाश इंदाैर से 20 ऑटाेमैटिक पिस्टल और 37 मैगजीन हिसार ले जा रहे थे। हथियार मंगवाने वाला जाेधपुर जेल में बंद शुभम उर्फ बिगनी इन बदमाशाें काे माेबाइल फाेन पर वाट्सएप के जरिये लगातार निर्देश दे रहा था।
एसपी प्रीति चंद्रा ने बताया कि मांडल डीएसपी सुरेंद्र कुमार के निर्देशन में बुधवार तड़के मांडल तिराहे पर थाना प्रभारी राजेंद्र गोदारा ने नाकाबंदी कराई। करीब 5 बजे भदालीखेड़ा चाैराहे पर कांस्टेबल महेंद्र ने सूचना दी कि हरियाणा नंबर की एक कार संदिग्ध लग रही है, जिसका वह पीछा कर रहा है।
मांडल तिराहे पर कार रोकने का प्रयास किया तो ड्राइवर ने जाब्ते पर कार चढ़ाने की काेशिश की। इसके साथ ही कार सवार 4 जने पिस्टल दिखाते हुए भागने लगे। कांस्टेबल महेंद्र ने प्राइवेट कार काे आगे लगाकर बदमाशाें काे रोका। जाब्ते ने हिसार के उखलाना मंडी थाने के मुगलपुरा निवासी राजेंद्र उर्फ जोकर कुम्हार, पानीपत जिले के चांदनीबाग थानांतर्गत कैप्टन मार्ग मार्केट निवासी विक्रम शर्मा, फतेहाबाद जिले के राेहाना थानांतर्गत राजूवाला निवासी मोनू बाजीगर और उखलाना के प्रवेश काे गिरफ्तार कर हथियार बरामद कर लिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें