
एसडीएम यशपाल आहुजा के आश्वासन के बाद महंत दयानंद गिरी महाराज ने मंगलवार को आश्वासन समाप्त कर दिया। विभिन्न मांगों को लेकर दयानंद गिरी महाराज 9 दिन से एक पांव पर खड़े रहकर अनशन कर रहे थे।
महंत की मांग थी कि शहर में विचरण कर रहे गोवंश के लिए जल्द से जल्द नंदीशाला की व्यवस्था की जाए और गोचर भूमि पर हुए अतिक्रमण हटाए ताकि वे गोवंश के काम आ सके।
एसडीएम यशपाल आहुजा सुबह अनशन स्थल पर पहुंचे और बातचीत की। आहुजा ने कहा कि सरकार की योजनांतर्गत 50 लाख रुपए नंदीशाला के लिए देने की घोषणा की गई थी। इंडस्ट्रीज एरिया के सामने की जमीन आवंटन के लिए चयनित की गई है। शीघ्रातिशीघ्र 50 लाख की राशि राजस्थान सरकार से पास करवा कर नंदी शाला का शुभारंभ करेंगे।
आहुजा ने कहा कि गोचर भूमि मुक्त करवाने के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा। आहुजा ने जूस पिला कर महंत का अनशन समाप्त करवाया। इस अवसर पर भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष दिलीप शर्मा, हरीश छंगाणी, रामावतार बोहरा, महंत अर्जुन गिरी, राजू गिरी व राजेश नंद गिरी आदि उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें