जिले में 40 दिन बाद मंगलवार को दिन के समय टिड्डियों के दलों से राहत मिली थी लेकिन शाम होते होते रायमलवाड़ा माणकियों धोरा से रबारियों के धोरे व एवालकी धोरा थोब से खिंदाकौर सरहद में टिडि्डयों ने पड़ाव डाल दिया। यहां बुधवार सुबह स्प्रे किया जाएगा। कृषि विभाग के उपनिदेशक वीरेन्द्रसिंह सोलंकी ने बताया कि 30 जून को जिले में कहीं से भी टिड्डियों के उड़ने के समाचार नही मिले।
सोलंकी ने बताया कि सोमवार रात को जिले के भोपालगढ़, बापिणी और लोहावट में एक एक जगह टिड्डियों के पड़ाव थे जहां मंगलवार अलसुबह लोकेस्ट विभाग और कृषि विभाग की टीमों ने केमिकल छिड़काव करके मार दिया है। लोकेस्ट विभाग फलोदी कार्यालय के अधिकारी पवनकुमार ने बताया कि नियंत्रण अभियान के बाद कुछ बची हुई टिड्डियां अगले दो दिनों में दल के रूप में नजर आ सकती है।
सोलंकी ने बताया कि लगातार दो माह टिड्डियों के हमलों से जिले में फ़सलों का कोई ख़ास नुकसान नहीं हुआ है। कुछ गांवों में मामूली नुकसान की ख़बर है। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि फ़िलहाल ज़्यादातर इलाकों में कोई फ़सल खड़ी नहीं है क्योंकि अभी ख़रीफ़ की बुवाई का मौसम चल रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें