टिड्डियों के हमले से इलाके का किसान अभी संभला ही नहीं था कि अब टिड्डियों के फाके मुश्किलें बढ़ा रहे हैं। उपखंड के कई गांवो में निकले टिड्डी के बच्चों से किसान एक बार फिर सहम गया है। उप जिला कलेक्टर सुखाराम पिंडेल, कृषि विभाग आत्मा के उपनिदेशक हरीश मेहरा, कृषि अधिकारी रामप्रकाश जाखड़, रफीक कुरैशी ने बैठक कर फाके नियंत्रण के लिए चर्चा की और कई दलों का गठन किया।
उल्लेखनीय है कि पिछले 2 माह से लगातार टिड्डी दल का हमला हो रहा है। सोमवार को गोदावास, देवातड़ा, बुड़किया, झालामलिया, कुड़ी आदि गांवों में अचानक से धरती पर फांका (टिड्डियों के बच्चे) निकल आए। लाखों की तादाद में फाका देखकर किसानों ने प्रशासन को सूचना दी। शाम को ट्रैक्टरों के माध्यम से स्प्रे का छिड़काव शुरू करवाया।
बिलाड़ा आंचलिक . भावी एवं आसपास के गांव- ढाणियों के खेतों में बड़ी संख्या में टिड्डियों के बच्चे (फाका) सामने आने से किसानों की मुसीबत बढ़ गई। कृषि विभाग को सूचना देने के बाद देर शाम कृषि अधिकारियों द्वारा पूरे क्षेत्र का दौरा कर रसायनिक छिड़काव करवाया गया।
कृषि अधिकारी रामकरण बागवान ने बताया कि किसानों को कीटनाशक दवाइयां दी है। वे अपने ट्रैक्टर से छिड़काव कर रहे हैं। इस दौरान कृषि अधिकारी रुपेश लवा, पटवारी रामनिवास जाट, पटवारी अनिल सीरवी, किसान अमराराम सोऊ आदि मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें