
कोरोना का प्रकोप ग्रामीण क्षेत्र में धीरे धीरे बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को यहां के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव आ गए। इससे चिंता बढ़ गई है। पिछले एक सप्ताह में 1557 मरीज इलाज कराने अस्पताल पहुंचे थे। डाॅक्टर के निवास स्थान को सील कर दिया गया है।
इस बिल्डिंग में दर्जनों दुकानें हैं। डॉक्टर पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए सभी दुकानदारों को जांच के लिए सैंपल देने के निर्देश दिए। अस्पताल में पिछले 7 दिनों में 1557 लोग अपना उपचार करवाने आए, इनमें से किन-किन मरीजों ने कोरोना पॉज़िटिव आए डॉक्टर से इलाज करवाया या दवाई लिखवाई की पहचान करने एवं सैंपल लेने के लिए अस्पताल प्रशासन ने मरीजों को फोन कर सूचना दी है।
गौरतलब है कि इससे पूर्व अस्पताल का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आया था और कर्मचारी का भाई के अलावा अस्पताल के सामने स्थित मेडिकल दुकान संचालक खुद के अलावा उनके परिवार के चार सदस्य तथा मेडिकल के पास फोटो कॉपी की दुकान संचालक भी कोरोना पॉजिटिव आ चुका है। उधर, उपखंड अधिकारी रतन लाल रेगर ने खाबड़ा खुर्द के पीड़ित कोरोना पॉजिटिव के घर के आसपास के एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित किया।
उप जिला प्रशासन द्वारा 29 जुलाई बुधवार से फिर आंशिक लॉकडाउन के आदेश जारी किए गए हैं। आदेश में सब्जी मंडी सहित सभी प्रमुख दुकानें बुधवार से सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक खुली रहेंगी। वहीं आवश्यक सेवा मेडिकल गैस व पेट्रोल पंप को छूट रहेगी।
उक्त आदेश पीपाड़ शहर के साथ उपखंड क्षेत्र के सभी 35 पंचायतों में लागू होगा। वहीं देर रात जारी रिपोर्ट में 10 नए संक्रमित मिले। इनमें 5 प्रेम कॉलोनी, 2 काला भाटा, 2 समदड़िया कॉलोनी व एक पंचवटी कॉलोनी में मिले।
आज से पुलिस दिखाएगी सख्ती, बेवजह घूमते मिले तो एक महीने तक सीज रहेगी बाइक, अब कपड़ा बांधना मान्य नहीं
नई गाइडलाइन से रुकेगा संक्रमण का खतरा, बढ़ते कोरोना मामलों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने पीपाड़ व बिलाड़ा में ली बैठकें, थानाधिकारियों को सख्ती बरतने के निर्देश, मुकदमे दर्ज होंगे
एसपी के दौरे के बाद 20 चालान काटे, बोरुंदा में 8 हजार जुर्माना वसूला
शहरी क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते जिला प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ राहुल बाहरठ व एडीएम तृतीय अंजुम ताहिर समा ने पीपाड़ शहर का दौरा किया। बालिका विद्यालय में खोले गए कोविड सेन्टर का अवलोकन कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
थाना परिसर में नागरिकों व अधिकारियों की बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सड़कों पर बेवजह व बिना मास्क घूमने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। दुपहिया वाहन जब्त कर एक माह तक नहीं छोड़े जाए। बुधवार से पीपाड़ में आंशिक लॉकडाउन के दौरान पूरे शहर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए।
बैठक में एसडीएम शैतानसिंह राजपुरोहित, पुलिस उपाधीक्षक हेमंत नोगिया, बीसीएमओ डॉ जितेंद्र चारण, पालिकाध्यक्ष महेंद्रसिह कच्छावाह ,अधिशाषी अधिकारी सुरेशचंद शर्मा, मेडिकल टीम प्रभारी डॉ सुरेंद्रसिंह परिहार व थानाधिकारी प्रेमदान रतनू मौजूद रहे। वहीं, एसपी के दौरे के बाद पुलिस ने साथीन ग्राम में 20 से ज्यादा चालान काटे। एसपी बिलाड़ा भी पहुंचे।
यहां अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सरकार व प्रशासन के निर्देशों की पालना नहीं करने वालों के चालान काटें और मुकदमे दर्ज किए जाएं। देर रात तक दुकानें खोलने वाले, सार्वजनिक स्थलों पर थूकने वालों पर मामला दर्ज कर कार्यवाही की जाए। उन्होंने दुकानदारों से आह्वान किया कि बिना मास्क वाले ग्राहकों को सामान न दें और न ही भीड़ करने दें। इस दौरान पुलिस उपअधीक्षक हेमंत कुमार नोगिया, थानाधिकारी मनीष देव सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहे।
खारिया मीठापुर में बीडीओ ने काटे चालान
बिलाड़ा विकास अधिकारी डॉ दिशी शर्मा ने खारिया मीठापुर ग्राम में बिना मास्क वालों के और सोशल डिस्टेसिंग की पालना नहीं करने वालों के चालान काटे। बीडीओ डॉ शर्मा ने बताया कि अब किसी भी गांव में कभी भी टीम द्वारा निरीक्षण किया जा सकता है।
भोपालगढ़. पुलिस थाने में कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर प्रशासनिकअधिकारियों,जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की बैठक हुई। थानाधिकारी राजेंद्र खदाव ने बताया कि उप जिला कलेक्टर सुखाराम पिंडेल, पुलिस उपाधीक्षक धर्मेन्द्र डूकिया, विकास अधिकारी प्रदीप धनदे की मौजूदगी में विचार-विमर्श किया गया।
उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल व पुलिस उपाधीक्षक धर्मेन्द्र डूकिया ने दुकानदारों पर ₹500 जुर्माना व ग्राहक पर ₹200 व आमजन पर भी जुर्माना को लेकर आवश्यक जानकारी दी। कहा कि रुमाल व कपड़े से मुंह ढकने पर भी कार्रवाई की जाए। डॉ दीपक माथुर ने सैंपल के बारे में बताया।
ग्रामीणों ने अधिकारियों से ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था की मांग रखी। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जाखड़, नायब तहसीलदार हरेंद्र मूड, जलदाय विभाग के सहायक अभियंता हनुमान चौधरी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोहर लाल मीणा, सहायक उप निरीक्षक ज्ञान पाल ,प्रेमाराम भाटी, गणेशराम पचार, जीवनराम चोटिया, ज्ञानचंद मुणोत, सोहन देवड़ा डीलर, रसीद कुरैशी सहित कई विभागों के अधिकारी,कर्मचारी,जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
पीपाड़ वस्त्र व्यापार संघ देगा 300 चद्दर
पीपाड़ शहर | कस्बे में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए उपखंड प्रशासन द्वारा बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में संचालन व्यवस्था हेतु भामाशाहों ने भी हाथ बढ़ाए हैं। कस्बे में वस्त्र व्यापार संघ के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक एसडीएम शैतान सिंह राजपुरोहित के सानिध्य में हुई।
बैठक में पीपाड़ कस्बे में कन्या महाविद्यालय में स्थापित आइसोलेशन सेंटर में वस्त्र व्यापार संघ द्वारा 300 बैड के लिए चादर उपलब्ध करवाने की घोषणा की गई है। बैठक में मणिलाल मुथा, पंकज कोठारी,चेतन राठी,युसूफ छीपा, परसराम माली, दिनेश माली सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैंक में भीड़, लोगों में संक्रमण का डर नहीं, अब तक 22 पॉजिटिव
शेरगढ़ | शेरगढ़ में इन दिनों लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। अब तक 22 जने पॉजिटिव आ चुके हैं। बावजूद इसके लोग सावधानी नहीं बरत रहे। शेरगढ़ में बैंक पर भीड़ देखकर लगता नहीं कि कोरोना का जरा सा भी डर है। सोशल डिस्टेंस कहीं नजर ही नहीं आ रहा। कई जने बिना मास्क पहुंच गए।
बोरुंदा में 10 शिक्षकों की टीम, 3 दिन में 8000 का जुर्माना वसूला
कोरोनावायरस की महामारी से बचाव को लेकर नई गाइडलाइन के तहत कस्बे में 10 सरकारी अध्यापकों की अलग टीमों का गठन कर 3 दिन में ₹8000 की जुर्माना वसूला गया। नोडल अधिकारी व प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि पीपाड़ उपखंड के बोरुंदा कस्बे में कोरोना के मरीजों की संख्या अधिक रही है।
मास्क नहीं पहनने वाले दुकानदार और ग्राहक तथा रास्ते चलने वाले राहगीरों के 3 दिनों में करीब 8000 का जुर्माना वसूला गया। इस दौरान नेमाराम प्रजापत, सुमन कुमावत,ओम प्रकाश पूनिया, सुनील पुरोहित,सुरेंद्र सिंह, मुकेश बडियार, रजनीकांत खंडेलवाल, दयाराम बडियार, रामकरण डांगा की टीम ने कस्बे के बस स्टैंड ,धर्म कांटा व सदर बाजार में कार्रवाई की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें