कोरोना संक्रमण और सियासी संकट... दोनों के बीच बाड़ाबंदी वाले विधायक उलझे हुए हैं। गहलोत खेमा होटल में है। विधानसभा सत्र तक यहीं रहने की बात खुद मुख्यमंत्री गहलोत कह चुके हैं। बाहर रहने पर तोड़फोड़ का डर है। लेकिन, अंदर भी विधायक बाबूबाल बैरवा की तबीयत बिगड़ चुकी। वो एसएमएस के आईसीयू में भर्ती हैं। कोरोना का डर था, लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। ... चर्चा दोनों संक्रमणों की, दोनों ही से बचना है।

अंदर; बाबूलाल बैरवा की काेराेना रिपाेर्ट निगेटिव
राजस्थान में कांग्रेस खेमा सियासी संक्रमण की चपेट में है। विपक्ष बाहरी दहशत के तौर पर आग में घी डालने का काम कर रहा है। इन सबके बीच कोरोना संक्रमण भी। सियासी भूचाल में गहलोत खेमे में कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। ये पॉजिटिव आ जाते तो होटल में ठहरे विधायक-मंत्रियों की कोरोना जांच करानी पड़ती। बैरवा की शुक्रवार को तबीयत खराब हुई थी। एसएमएस की आईसीयू में इलाज जारी है। संदिग्ध मानते हुए कोरोना जांच कराई थी। रिपोर्ट निगेटिव मिली है।

बाहर; बीमारी से ज्यादा तोड़फोड़ का खतरा!
बाहर सामान्य माहौल में रहने वाले डाॅ. किरोड़ीलाल, हनुमान बेनीवाल भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। लेकिन, बाड़े से निकलने पर कोरोना से ज्यादा तोड़ोना वायरस का डर गहलोत खेमे में है। विधायक सामाजिक दूरी जैसी बातें कह रहे हैं। बीमारी से भी, भाजपा से भी।

परसराम माेरदिया- मेरे ताे बुखार और लूजमाेशन हैं। इस वजह से घर पर ही रहता हूं। कभी-कभी हाेटल चला जाता हूं। काेराना जांच निगेटिव आई है। हाेटल में घर जैसी देखभाल भी नहीं हाेती।
प्रताप सिंह खाचरियावास- मैं हाेटल में कम ही रुकता हूं। सुबह घर पर जनसुनवाई करता हूं। दिन में सचिवालय में। रात काे अनुमति लेकर घर पर रहता हूं। पूरे दिन हाेटल में रहने से काम प्रभावित हाेते हैं।
गुरमित सिंह- पारिवारिक परेशानी हाेने की वजह से रात काे घर पर ही रहता हूं। दिन में हाेटल चला जाता हूं। विधायक दल की बैठक में चला जाता हूं।
परसादीलाल मीना- दिनभर क्षेत्र और सचिवालय में रहता हूं। रात काे कभी-कभी हाेटल चला जाता हूं।
राजकुमार शर्मा- 14 दिनाें में से आधे दिन ही हाेटल में रहे हाेंगे। बाकी समय हाेटल से बाहर रहे।
शांति धारीवाल- मैं रात हाेटल में रहता हूं, सुबह सचिवालय। लंच घर से आता है। शाम फिर हाेटल।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top