राजस्थान की सियासत में दिन-प्रतिदिन बदलते जा रहे घटनाक्रम में अब सचिन पायलट गुट के विधायक भंवरलाल शर्मा की ओर से विधायक खरीद-फरोख्त मामले में अनुसंधान कर रही एसओजी पर सवाल उठाए हैं। वहीं शर्मा, ने विधायक खरीद-फरोख्त मामले में हाईकोर्ट में एक अर्जी दायर कर कहा है कि मामले की जांच एसओजी के बजाय एनआईए से करवाई जाए। क्योंकि, एसओजी राज्य सरकार के दबाव में काम कर रही है।

वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को हटाना चाहते हैं इसलिए साजिशन उन्हें फंसाया जा रहा है। गौरतलब है कि खरीद-फरोख्त मामले में एसओजी ने एक ऑडियो में बातचीत के आधार पर मामला दर्ज किया था और इसमें विधायक भंवरलाल शर्मा की आवाज का दावा किया गया है। पिछले करीब दो सप्ताह से एसओजी की टीमें उनकी तलाश में हरियाणा के मानेसर एवं दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। लेकिन, शर्मा मिल नहीं रहे हैं।
विधायकों की तलाश में एसओजी की तीसरी टीम मानेसर पहुंची। इस टीम को भी हरियाणा पुलिस ने होटल से दो किमी पहले ही रोक रखा है। बताया जा रही कि विधायकों को दो दिन पहले ही नए मोबाइल फोन दिए गए है। मंगलवार को उदयपुर निवासी तनवीर के बयान दर्ज किए है।

इससे पहले बांसवाड़ा के मनोहर त्रिवेदी बयान हो चुके हैं। बांसवाड़ा निवासी करणी सिंह व इंदौर निवासी पिता-पुत्र बलवंत सिंह और दिग्विजय राज सिंह बयान देने नही आए हंै। सरकार गिराने की साजिश की मोबाइल पर बातचीत के आधार पर एसओजी ने दो एफआईआर 10 जुलाई को दर्ज की थी। भरत मलानी एवं अशोक सिंह को गिरफ्तार किया गया था। एफआईआर में सीएम-डिप्टी सीएम में अंदरूनी झगड़े की बातचीत थी। कांग्रेस विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय और निर्दलीय रमिला खड़िया के नाम का जिक्र था।

वायरल ऑडियो... एफआईआर संख्या-437
कांग्रेस सरकार में संकट चल ही रहा था कि अचालक 16 जुलाई की रात एक के बाद एक, कई ऑडियो वायरल हुए। एसओजी ने मामला दर्ज किया और इसका नंबर 437 था। इसमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह, बागी विधायक भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह की आवाज का दावा किया गया। पूछताछ के लिए एसओजी नोटिस भी जारी कर चुकी है। लेकिन, न कोई आ रहा है न ही एसओजी से किसी ने संपर्क किया है। पुलिस इस मामले में संजय जैन को गिरफ्तार कर चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
(फाइल फोटो) भंवरलाल शर्मा, कांग्रेस विधायक।
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top