बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने व दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए एक मां ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में बेटी के पति सहीराम व सांस शांतीदेवी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। भालेरी थाना क्षेत्र के गांव तोगावास निवासी पार्वती देवी ने मंगलवार को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी बेटी शारदा की शादी आडसर गांव में 15 वर्ष पूर्व सहीराम के साथ की थी।
शादी के बाद से ही बेटी को दहेज के लिए तंग परेशान करने लगे थे। इससे परेशान होकर करीब एक वर्ष तक शारदा अपने पीहर में ही रही थी। बाद में तंग नहीं करने का वायदा कर ससुराल पक्ष के लोग उसे आडसर ले आए, लेकिन दोनों आरोपियों ने प्रताड़ना जारी रखी और उसे दहेज में दी गई बकरी भी उसे बिना बताए बेच दी। शारदा ने विरोध किया तो दोनों आरोपियों ने उसे और अधिक प्रताड़ना देते हुए आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किया जिससे उसने 16 जुलाई को आत्महत्या कर ली थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें