माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की विज्ञान परीक्षा में उच्च प्राप्तांक वाले बच्चों को विषय विशेष में कम नंबर देने और बाद में इन्हें रुपए लेकर बढ़ाने का मामला सामने आया है। एेसे बच्चों को फोन कर नंबर बढ़ाने की गारंटी दी जा रही है। बदले में उनसे एकाउंट नंबर में रुपए डलवाए जा रहे हैं। हैरानी की बात ये है कि रुपए देने के बाद नंबर बढ़ भी रहे हैं। एक बालक के अभिभावकों ने ऐसा ही फोन आने पर 5 हजार रुपए खाते में डलवाए हैं। यह खाता बूंदी निवासी किसी व्यक्ति का है। एक ही स्कूल में 85 से 90 फीसदी प्राप्तांक वाले कई बच्चों के साथ इस तरह का खिलवाड़ सामने आने पर स्कूल व विद्यार्थियों ने बानसूर उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और धांधली की जांच कराने की मांग की है। कस्बे में स्थित आरसीआई स्कूल प्रबंधन ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में इस बार भारी अनियमितता हुई है।

कक्षा दसवीं में 92% तक लाने वाले अनेक विद्यार्थी ऐसे हैं, जिन्हें विषय विशेष में 0 से 5 ही अंक दिए हैं। इन बच्चों ने दुबारा मूल्यांकन करवाया तब धांधली पकड़ में आई। जिस विद्यार्थी के अंकतालिका में 2 नंबर दे रखे थे। पुनर्मूल्यांकन के बाद ये 25 नंबरों में बदल दिए गए। कई विद्यार्थियों के इस तरह नंबर बढ़े हैं। स्कूल की छात्रा पलक ने कक्षा 12वीं में अंग्रेजी विषय में 85% अंक प्राप्त किए हैं। जबकि फिजिक्स में मात्र 5 अंक दिए गए। जबकि अश्वनी व सपना को फिजिक्स में जीरो अंक दिए गए। इसी तरह परमेश सैनी को फिजिक्स में मात्र एक नंबर दे रखा है। करीब 144 बच्चों को फिजिक्स विषय में 0 से 11 ही अंक दिए गए हैं। जबकि सभी का पेपर बहुत अच्छा हुआ था। बच्चों का आरोप है कि ये नंबर अब तक चालू हैं। रुपए मांगे जा रहे हैं, लेकिन परंतु बोर्ड कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। विद्यार्थियों का कहना है कि उनके कांटेक्ट नंबर फोन करने वालों के पास कैसे पहुंचे, इस बात की जांच होनी चाहिए।

दो मोबाइल नंबरों से आए कॉल, नंबर बढ़ाने की गारंटी देकर कहा-अब तक 200 के नंबर बढ़वाए

विद्यार्थियों ने बताया कि उनके पास दो मोबाइल नंबरों से कॉल आए। कॉल करने वाले ने कहा कि फिजिक्स में 70 से 75% अंक करा देगा। इसकी गारंटी भी ली। छात्र कीर्ति ने बताया फोन करने वाले ने उसे कहा कि अब तक 200 बच्चों के रिजल्ट ठीक करा उनकी 70% बनवा चुका है। बच्चों ने ये बात अभिभावकों तथा विद्यालय प्रशासन को बताई।

स्कूल ने इसकी सूचना बोर्ड को दी है। इसी तरह छात्र संदीप कुमार पुत्र कैलाश चंद निवासी कल्याणपुरा ने बताया कि उसके पास कॉल आया। नंबर बढ़ाने की गारंटी लेने पर उसने बताए गए बैंक खाता नंबर में 5000 रुपए डलवा दिए। ये अकाउंट नंबर बेंगलुरु की बैंक है जबकि नाम महेंद्र कुमार मीणा, बूंदी राजस्थान आ रहा है।

हमारी स्कूल के ज्यादातर परीक्षार्थियों को एक विषय में 0 से 7 के बीच में अंक दिए गए हैं। बड़े स्तर पर कोई गड़बड़ी की आशंका है। विद्यार्थियों के पास नंबर बढ़ाने के नाम पर कॉल आने से संदेह गहरा गया है। हमने बोर्ड को सूचित किया है।
-विजय यादव, निदेशक आरसीआई स्कूल बानसूर

अब कॉपियां निकलना भी बंद हुई : मामले में गड़बड़ी पकड़ में आने लगी तो अब बोर्ड से कॉपियां निकलना बंद हो गई हैं। परीक्षार्थियों ने बताया कुछ साथियों की कॉपियां आई तो उनमें गड़बड़ी मिली। हमने भी आवेदन किया था। मगर कॉपियां निकल नहीं रही। बच्चों ने ज्ञापन देकर फोटो प्रति ऑनलाइन उपलब्ध करवाने, कॉपियां दोबारा जांच करने तथा नंबर बढ़वाने वाली गैंग के मोबाइल नंबरों व बैंक खातों के आधार पर पूरे मामले की जांच की मांग की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
144 board candidates were given numbers 0 to 11 in Physics, now calling for money, guaranteeing 70 percent
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top