दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे तीन लाख रुपए मांगने, 12 साै रुपए नकदी अाैर माेबाइल व स्कूटी लूटने की वारदात का सदर पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

वारदात के दाे आराेपी तीन ए छाेटी स्वामी काॅलाेनी निवासी अमरजीतसिंह पुत्र तरणसिंह व कुंडलांवाला एवं हाल किराएदार पुरानी आबादी में शक्तिनगर निवासी गुरदत्त सिंह उर्फ रवि सिंह पुत्र टूशन सिंह को गिरफ्तार कर लूटी गई स्कूटी अाैर माेबाइल फाेन बरामद कर लिया गया है। घटना में शामिल दाे युवतियाें सहित अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

कार्यवाहक सीओ सिटी विक्की नागपाल ने बताया कि भांभू काॅलाेनी निवासी हरीश अरोड़ा ने 15 अगस्त काे रिपाेर्ट दी थी। इसमें बताया कि मेरे मोबाइल पर पिछले दो तीन दिनों से एक अज्ञात महिला जो अपना नाम ज्योति बता रही थी उसके फाेन अा रहे थे अाैर मिलने का दबाव बना रही थी।

15 अगस्त काे उसने पीड़ित काे दाेपहर करीब साढ़े तीन बजे बसंती चाैक पर बुलाया

पीड़ित अपनी स्कूटी लेकर पहुंचा ताे वहां ज्योति और उसकी बहन खड़ी थी। दाेनाें ने बातचीत करने के बाद खुद काे नाथांवाला ओवरब्रिज के पास छाेड़कर आने काे कहा। परिवादी उन्हें बैठाकर ले गया तब बारहमासी नहर की पुलिया पर एक महिला स्कूटी से उतर गई तथा उसी दाैरान दाे लड़के मोटरसाइकल पर आ गए और परिवादी काे धमकाने लगे। देखते ही देखते एक माेटरसाइकिल पर दाे लड़के और आ गए तथा पीड़ित काे ख्यालीवाला गांव की रोही में एलएनपी नहर के पटड़े पर ले गए।

वे उसे मारने-पीटने लगे व तीन लाख रुपयों की मांग की। नहीं देने पर दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। आराेपियाें ने पीड़ित से स्कूटी, साेने की अंगूठी, माेबाइल फाेन अाैर नकदी छीन ली अाैर पीड़ित काे लावारिस छाेड़कर भाग गए। वारदात के अाराेपियाें का पता लगाने काे रीकाे चाैकी प्रभारी बलवंतराम, एएसआई ताराचंद गाेदारा, हवलदार कृष्णचंद्र, कांस्टेबल भरतलाल, कैलाशचंद्र की टीम गठित की गई।

सीसी कैमराें के फुटेज, संदिग्धाें की पहचान और मुखबिराें की मदद से पकड़े गए आराेपी
एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि वारदात के अाराेपी पकड़ने के लिए गठित टीम ने घटनास्थल अाैर रास्ताें से कैमराें के फुटेज देखे। इससे अाधा काम हुआ। आराेपियाें की वास्तविक पहचान के लिए मुखबिर तैयार किए गए। इस तरह की वारदात करने वाले संदिग्धाें की लिस्ट बनाई गई।

माेबाइल फाेन की लाेकेशन अाैर मुखबिराें द्वारा दी गई जानकारियाें काे जाेड़ते हुए अाराेपियाें में से दाे काे गिरफ्तार कर लिया गया। कांस्टेबल भरतलाल ने इस वारदात काे खाेलने में ग्राउंड लेवल पर उल्लेखनीय काम किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
3 lakhs threatening to implicate a young man in a rape case Mange, 2 arrested
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top