त्योहार से तीन दिन पहले शुक्रवार को उदयपुर में एमबी अस्पताल की नर्स, शिक्षक, जिला परिषद का सहायक प्रशासनिक अधिकारी, लैब सहायक सहित 50 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अब संक्रमितों की संख्या 1304 जा पहुंची है।
सिटी कोविड-19 प्रभारी डॉ. शंकरलाल बामनिया ने बताया कि सेक्टर-6 निवासी एमबी अस्पताल की 32 वर्षीय महिला नर्स और उसके पति में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, भूपालपुरा में कार्यरत लैब सहायक, फतहपुरा के ट्रेजर टाउन निवासी 47 वर्षीय शिक्षक, सेक्टर-3 आजाद नगर निवासी मावली ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात 33 वर्षीय क्लर्क, प्रताप नगर निवासी जिला परिषद में सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत 55 वर्षीय पुरुष, मावली डवलपमेंट ऑफिस में कार्यरत 48 वर्षीय पुरुष, आकार कॉम्प्लेक्स यूनिवर्सिटी रोड निवासी 55 वर्षीय झल्लारा डेवलपमेंट ऑफिस में कार्यरत पुरुष भी कोरोना संक्रमित निकले हैं। भूपालवाड़ी में 3 परिवार में 11 कोरोना संक्रमित मिले हैं। उदयपुर में कोरोना से अब तक 18 मरीजों की मौत हो चुकी हैं। वहीं 1005 संक्रमित रिकवर हो चुके हैं।
अब भूपालवाड़ी के तीन परिवारों में 11, भींडर में नौ पॉजिटिव मिले
भूपालवाड़ी में एक परिवार में तीन, दूसरे में चार और तीसरे परिवार में चार के अलावा रामेश्वरम् अपार्टमेंट, मनवाखेड़ा में 58 वर्षीय महिला, भींडर में 11 वर्षीय बालक, 44 वर्षीय पुरुष, 63 वर्षीय पुरुष, 60 वर्षीय महिला, 33 वर्षीय पुरुष, 28 वर्षीय पुरुष, 35 वर्षीय पुरुष, 32 वर्षीय पुरुष, 44 वर्षीय पुरुष, सलूंबर में 70 वर्षीय पुरुष, 42 वर्षीय पुरुष, सराड़ा में 29 वर्षीय महिला, 55 वर्षीय पुरुष, झाड़ोल में 50 वर्षीय महिला, 25 वर्षीय पुरुष कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
यहां लगा कर्फ्यू : हिरणमगरी थाने के सेक्टर 3 में आजाद नगर, भोपा मगरी, रामेश्वरम अपार्टमेंट मनवाखेड़ा, लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास, प्रतापनगर थाने के सी क्लास प्रतापनगर, सुखेर थाने के अरिहंत नगर रॉयल इंस्टीट्यूट के पास कालका माता रोड पायड़ा के प्रभावित क्षेत्र में कर्फ्यू के आदेश जारी किए हैं। संबंधित क्षेत्राें में कर्फ्यू 12 और 14 अगस्त तक लागू रहेंगे।

शहर के इन क्षेत्रों में मिले हैं संक्रमित
भूपालवाड़ी में दाे किशोरी, एक किशाेर, 26 वर्षीय युवक, 44, 85, 35 और 56 साल की महिला, 63, 48 और 33 साल का पुरुष संक्रमित मिला है। सेक्टर 6 में 32 वर्षीय महिला नर्स, सेक्टर 3 का किशाेर, 33 और 32 वर्षीय पुरुष, प्रतापनगर में 55 साल का बुजुर्ग, मनवाखेड़ा में 58 साल की महिला, किशनपाेल में 23 वर्षीय युवक, पहाड़ा में 36 वर्षीय महिला, तितरडी में किशोर 23, 32 और 47 साल के पुरुष पाॅजिटिव मिले हैं।

यहां भर्ती हैं संक्रमित

अस्पताल भर्ती राेगी
ईएसआईसी 104
एआईआईएमएस 75
पीआईएमएस 71
जीएमसीएच 07
पारस जेके 06
पीएमसीएच 14
होम आइसोलेशन 02



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Karona explosion before festival: 50 new infected including District Council administrative officer, teacher, nurse, lab assistant
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top