चौपानकी थाना पुलिस ने सारेकलां गांव के एक घर में भूसे से भरी झाेंपड़ी में छिपाकर रखी गई अवैध विस्फोटक सामग्री की खेप को बरामद किया है जबकि आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग सका। मौके से पुलिस को विस्फोट में प्रयुक्त किए जाने वाले अमोनियम नाइट्रेट के कट्टे, जिलेटिन की छड़ व फ्यूज वायर मिले। गुरुवार को भी पुलिस ने बाइक सवार दो लाेगाें से अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद की थी। पुलिस अब इन दोनों मामलों के लिंक ढूंढ रही है। चौपानकी थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि सारेकलां गांव निवासी जमील मेव के घर में अवैध विस्फोटक सामग्री छिपाकर रखे होने की सूचना मिली। इस पर मौके पर पहुंचकर जांच की तो घर में बनी एक झाेंपड़ी में भूसे से भरी हुई थी।
इसमें विस्फोटक सामग्री को भूसे में दबाकर रखा गया था। यहां से पुलिस को अमोनियम नाइट्रेट के 13 कट्टे मिले, जिनका वजन 648.96 किलोग्राम था। इसके अलावा 1070 जिलेटिन की छड़ व 11 बन्डल डेटोनेटर फ्यूज वायर के मिले। पुलिस काे आरोपी जमील (52) नहीं मिला। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। ज्ञातव्य है कि गुरुवार को भी चौपानकी पुलिस ने अजमेरी नाके पर नाकेबंदी के दौरान बाइक सवार दो लाेगाें से 55 जिलेटिन की छड़ व एक बंडल फ्यूज वायर जब्त किया था।
इस मामले में गिरफ्तार किए गए नसीम (22) व सराजुद्दीन मेव (22) निवासी खोहरीकलां थाना टपूकड़ा को पुलिस ने रिमांड पर लिया है। पुलिस दोनों कार्रवाइयों में आपस के लिंक को ढूंढकर इस अवैध सप्लाई के सिस्टम की जड़ तक पहुंचना चाहती है।
पहले भी आराेपी पकड़े पर जड़ों तक नहीं पहुंची पुलिस
पहाड़ों में ब्लास्ट करने के लिए अवैध रूप से प्रयुक्त की जा रही अमोनियम नाइट्रेट के गैरकानूनी कारोबार की जड़ों तक पहुंच पाना पुलिस के लिए हमेशा ही चुनौतीपूर्ण रहा है। ऐसा नहीं है कि इलाके में पहली बार इस तरह की खेप पकड़ी गई हो।
इससे पहले भी बड़ी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री पकड़ी जाती रही है। मुख्य आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में आए, लेकिन फिर भी पुलिस कभी इस पूरे नेटवर्क का पटाक्षेप नहीं कर सकी। परिणामस्वरूप इलाके में अवैध विस्फोटक का कारोबार कार्रवाइयों के बाद भी अनवरत चल रहा है। भिवाड़ी व टपूकड़ा पुलिस ने वर्ष 2018 में तीन बड़ी कार्रवाई कर अमोनियम नाइट्रेट सहित अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें