
कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नगर निगम का अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा। निगम ने विभिन्न इलाकों में कोविड गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले 565 लोगों के चालान बनाकर 78 हजार रुपए का जुर्माना वसूला। इधर, रात्रिकालीन निरीक्षण के दौरान सोजती गेट पर सजावटी सामान के शोरूम लवली स्टोर को 8 बजे बाद खुला रखने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं मिलने पर निगम ने स्टोर सीज कर दिया।
निगम आयुक्त रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया कि बार-बार अपील के बावजूद भी मास्क नहीं पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को सूरसागर अतिक्रमण प्रभारी दीपक कनौजिया की टीम ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने और मास्क नहीं पहनने पर आरएस मोबाइल शोरूम को सीज किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें