क्षेत्र में रविवार काे आधे शहर में हल्की बारिश हुई और आधा शहर सूखा रहा। रात काे फिर शहर के कई इलाकाें में तेज बारिश हुई। इससे माैसम ठंडा हाे गया। आसपास के ग्रामीण अंचल में कहीं ज्यादा ताे कहीं कम बारिश हुई। शहर में दाेपहर में हल्की बारिश के बाद फिर से धूप निकली व उमस का प्रभाव भी बढ़ गया। शहर में दाेपहर तक 1.8 एमएम बारिश दर्ज की गई। माैसम वैज्ञानिकाें के अनुसार क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है।

इससे आगामी दाे तीन दिन तक ऐसा ही माैसम बना रहेगा तथा बरसात हाे सकती है। क्षेत्र में सुबह से दाेपहर 12 बजे तक धूप खिली रही तथा उमस का प्रभाव रहा। इसके बाद एकाएक तेज हवाएं चलनी शुरू हाेने के साथ ही आसमान में बादलाें की आवाजाही शुरू हाे गई। दाेपहर दाे बजे तक हल्की बरसात शुरू हाे गई।

जाे 10 से 15 मिनट तक हाेती रही। माैसम वैज्ञानिकाें ने बताया कि क्षेत्र में मानसून सक्रिय हाे रहा है। इससे अलग-अलग क्षेत्राें में अगले दाे-तीन दिनाें में कहीं तेज ताे कहीं हल्की बारिश की संभावना है। माैसम विभाग के अनुसार रविवार काे अधिकतम तापमान 35.8 व न्यूनतम 25.9 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह के समय हवा में नमी 87 व शाम काे 68 प्रतिशत दर्ज की गई। देर रात समाचार लिखे जाने तक बारिश हाे रही थी तथा माैसम सुहावना बना हुआ था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top