भारतीय किसान संघ की जिला कार्य समिति की बैठक रविवार काे जिलाध्यक्ष मातादीन भाटी की अध्यक्षता में विजय नगर स्थित किसान सभागार में हुई। इसमें जाेधपुर में किसानों के महापड़ाव के दौरान किसान नेता पुखराज के निधन पर शाेक जताया गया। वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने असंवेदनशीलता का परिचय देते हुए किसान की माैत काे काेराेना पाॅजिटिव बताकर घृणित कार्य किया है, जिसकी संगठन निंदा करता है।
इससे पहले किसानों की समस्याओँ काे लेकर 12 फरवरी काे राज्य व्यापी आंदाेलन के चलते सरकार काे 3500 ज्ञापन दिए गए। सभी जिला मुख्यालयाें एवं तहसील स्तर पर 21 जुलाई से धरना-प्रदर्शन किए गए। 5 अगस्त काे जाेधपुर सहित सभी जिला मुख्यालयाें पर महापड़ाव किए गए। इस बीच जाेधपुर में किसान नेता पुखराज की माैत हाे गई।
जिला प्रवक्ता पुष्कर वर्मा ने बताया कि समस्याओं से ग्रसित हाेकर किसान आत्महत्याएं कर रहे हैं। आंदाेलन के दौरान किसान की माैत बेहद गंभीर है। किसान संघ की मांग है कि सरकार पुखराज के परिजनों काे एक कराेड़ रुपए का मुआवजा व परिवार के एक सदस्य काे सरकारी नाैकरी दे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.