
तीन दिन पहले बाइक चाेरी के मामले में गिरफ्तार कोरोना संक्रमित अभियुक्त ने उमरड़ा के पेसिफिक हाॅस्पिटल से शुक्रवार तड़के भागने की काेशिश की। वार्ड छठी मंजिल पर है और अभियुक्त तीन मंजिलें पाइप के सहारे उतर भी गया, लेकिन तीसरी मंजिल यानी करीब 30 फीट की ऊंचाई से गिर गया। उसे पैर और मुंह पर गंभीर चाेटें आईं। पुलिस ने उसे चित्रकूटनगर स्थित ईएसआईसी हाॅस्पिटल में भर्ती कराया है। उसके खिलाफ हिरण मगरी पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा से भागने और महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बता दें कि प्रतापनगर पुलिस इस अभियुक्त काे चाेरी के एक मामले में जाेधपुर से गिरफ्तार कर लाई थी। पूछताछ के लिए एक दिन की पुलिस रिमांड पर भी लिया था। जाेधपुर से उसे गिरफ्तार कर लाने वाले हैड कांस्टेबल और कांस्टेबल संक्रमित हाे गए थे। फिर काेर्ट के आदेश पर अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में हाॅस्पिटल में भर्ती किया गया था।
एक घंटे चला फिल्मी घटनाक्रम : दरवाजा ताेड़कर अंदर पहुंची पुलिस, तब तक कांच ताेड़ निकल चुका था अभियुक्त : संक्रमित अभियुक्ताें के लिए पेसिफिक, उमरड़ा में स्पेशल वार्ड बना रखा है, जहां पुलिस लाइन के गार्ड की 24 घंटे तैनात रहती है। शुक्रवार तड़के पौने पांच बजे अभियुक्त एकाएक गायब हाे गया। चेक करने पहुंचे गार्ड काे नहीं दिखा ताे तलाश शुरू की गई। कुछ देर तक नहीं मिलने पर गार्ड ने पुलिस कंट्राेल रूम अाैर हिरण मगरी थाने में सूचना दी। इस पर जाब्ता पहुंचा। तलाश में वार्ड के पास खाली कमरे के दरवाजे काे खाेलने की काेशिश की, लेकिन नहीं खुला। फिर पता चला अभियुक्त अंदर ही है। पुलिस ने 5.30 बजे जैसे-तैसे दरवाजा खाेला ताे कमरे की खिड़की का कांच टूटा मिला। खिड़की से झांका ताे अभियुक्त पाइप के सहारे तीन मंजिल उतर चुका था। पुलिस दाैड़कर नीचे पहुंची। इसी बीच तीसरे माले से अभियुक्त का हाथ फिसला और वह सीधे नीचे जा गिरा। उसके पैर अाैर मुंह सहित अंदरूनी चाेटे अाई। फिर अभियुक्त काे उपचार के लिए ईएसआईसी हाॅस्पिटल ले जाया गया। उसका उपचार चल रहा है और गार्ड काे तैनात किया।
अभी तीन अभियुक्त संक्रमित
एएसपी सिटी गाेपाल स्वरूप मेवाड़ा ने बताया कि अभी तीन अभियुक्त संक्रमित है। भागने का प्रयास करने वाला सहित सूरजपाेल थाने में गिरफ्तार चाेरी का अभियुक्त और गाेवर्धनविलास थाने में गिरफ्तार वारंटी, तीनाें की पेसिफिक हाॅस्पिटल में भर्ती है। इनकी निगरानी के लिए गार्ड भी तैनात की हुई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें